Railway News: विंध्य के तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रीवा से चलेगी स्पेशल ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरी की तैयारियां

रीवा। रेलवे ने तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इस ट्रेन का लाभ उठाकर लोग ज्योर्तिलिंग के साथ-साथ दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे सारी तैयारियंा पूरी कर ली है। इंडियम रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड ने यह पहल की है जिसका लाभ कई जिलों के लोगों को मिलेगा।
बताया गया है कि रेलवे यात्रियों को तीर्थ यात्रा करवाएगा। इंडियम रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड ने तीर्थ यात्रा ट्रेन शुरू की है। रीवा से यह ट्रेन चलेगी। यह टूर दस राते व ग्यारह दिन का होगा। इसमें स्लीपर श्रेणी में किराया प्रति व्यक्ति 20800 रुपए, थर्ड श्रेणी किराया 35000 रुपए, सेकेण्ड श्रेणी किराया 46500 रुपए होगा।
रेलवे द्वारा तीर्थ यात्रियों को दो ज्योर्तिलिंग के साथ दक्षिण भारत की यात्रा कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से कार्यपालक पर्यटन रौनक भल्ला बुधवार को रीवा आए और उन्होंने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन रीवा से जबलपुर, इटारसी, नागपुर, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिाकार्जुन तीर्थ स्थानों के दर्शन कराएगी। ट्रेन में नाश्ता और खाना रेलवे की तरफ से रहेगा जिसका व्यय किराया में शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लोगों को तीर्थ यात्रा के दर्शन कराएगी और उनको अलग-अलग स्टेशनों में उतारते हुए वापस रीवा आएगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और लोग उत्साह के साथ इसमें टिकट बुक करवा रहे है।