Mauganj News: मऊगंज में शौच के लिए जा रहे युवकों पर किया हमला, एक व्यक्ति के घर में घुस गया तेंदुआ
थाना नईगढ़ी के ग्राम बंधवा मोड़ की घटना, गांव में मचा हड़कंप

मऊगंज। जंगल से भटककर एक तेंदुआ मंगलवार को गांव में घुस आया। उसने सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ लड़कों पर हमला बोल दिया। गांव वालों ने उसे खदेड़ा तो वह एक व्यक्ति के घर में घुस गया जिसका कमरा उन्होंने बाहर से बंद कर दिया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची। रेसक्यू ऑपरेशन कर उसे पकड़ा गया है।
बताया गया है कि शौच के लिए जा रहे युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्राम बंधवा मोड़ थाना नईगढ़ी के कुछ युवक मंगलवार को सुबह शौच के लिए जा रहे थे। झाड़ियों में तेंदुआ छिपा था जिसने शुभम साकेत पर हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले से हमले से युवक जख्मी हो गया।
घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। उसे देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। उसको खदेड़़ा तो वह गांव के सीएम पटेल के घर में घुस गया। उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया जिससे वह अंदर ही कैद हो गया।
बताया गया है कि घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। बाद में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पूरी टीम स्पॉट में पहुंच गई और उसे पकड़ने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
तेंदुएं कमरे के अंदर घुसा था जिसकी वजह से छानी से चढ़कर उसको पकड़ने की कोशिश की गई। वह घर की अटारी में चढ़ गया था जिसकी वजह से उसको छानी से खप्पर हटाकर उसको ट्रंकलाइज्ड किया जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में वन विभाग की टीम कमरे के अंदर गई और उसे पकड़ लिया। उसके पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर
भीषण गर्मी में जंगली जानवरों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी की तलाश में वे भटक रहे है जिसकी वजह से गांव में घुस रहे ओर लोगों पर हमला कर रहे है। गर्मी में जंगल के सारे जलस्त्रोत सूख गए है। यहां रहने वाले जानवरों को पानी मिलना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि गर्मी के दिनों में जानवरों के गांवों में घुसने की घटनाएं भी बढ़ जाती हे।
मुकुंदपुर ले जाया गया तेंदुआ
वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को गांव से पकड़े गए तेंदुएं को मुकुंदपुर टाइगर सफारी जू में लेकर गए है। वहां पर तेंदुए की जांच डॉक्टर करेंगे। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य रहेगा तो उसको फिर खुले में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल कुछ दिन वह मुकुंदपुर टाइगर सफारी में रहेगा जहां उसकी पूरी जांच की जाएगी।
इनका कहना है-
एक तेंदुआं गांव में घुस आया था। आसपास के लोगों से खबर मिलने पर हमारी टीम स्पॉट में पहुंच गई थी। तेदुएं को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए टीम ने काफी मेहनत की। उसको पकड़कर मुकुंदपुर सफारी भेजा गया है। वहीं आसपास के जंगल से भटककर गांव में घुसा होगा।
-हृदयलाल सिंह, एसडीओ रीवा