Mauganj News: मऊगंज के सर्राफा दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने की ठगी
रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, घटना को जांच में लिया

मऊगंज। दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ठगी की घटनाकारित की है। महिलाएं दुकान से जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गई। घटना की रिपोर्ट दुकानदार ने थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। घटना करने वाली महिलाएं दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिस पर पुलिस ने उनकी पतासाजी करने में लग गई है।
बताया गया है कि दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ठगी की घटनाकारित की है। सुखनंदन सोनी निवासी रतहरा थाना समान कोष्ठा में सर्राफा दुकान चलाते है। वे अपनी दुकान में मौसेरे भाई को बैठाकर चले गए थे।
दोपहर उनकी दुकान में दो महिलाएं सामान खरीदने आई थी और दुकानदार को सामान दिखाने के लिए बोला। उनकी बातों में आकर दुकानदार सामान दिखाने लगा। एक महिला ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया और दूसरी महिला ने चार जोड़ी पायल अपने बैग में डाल ली। पायल लेकर वे भागने में कामयाब हेा गई। दुकानदार को उनके जाने के बाद पता चला तो उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया है कि घटनाकारित करने वाली सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें उनका चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर उसके आधार पर आरोपियों की पताशाजी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर घटना को विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपियों का पता चल पाएगा।