Mauganj News: बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर, दो ट्रकों के बीच फंसने से युवक की मौत

मऊगंज बाईपास के पास हुआ एक्सीडेंट, पुलिस स्पॉट में पहुंची

 | 
Mauganj

मऊगंज। एक बेकाबू ट्रक ने आज सुबह मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी। मोटर साइकिल ट्रक में फंस गई थी और बाद में ट्रक एक दूसरे ट्रक से भिड़ गया जिसकी वजह से दोनों ट्रकों के बीच फंसे से बाइक सवार की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है। 

 


बताया गया कि ट्रक की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। रमेश कुमार साकेत निवासी डगडौआ थाना मऊगंज आज सुबह मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था।

 

11 बजे के आसपास वे पथरिया के पास पहुंचे तभी पीछे से एक ट्रक का चालक काफी तेजी से वाहन चलाते हुए आया और उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। मोटर  साइकिल ट्रक में फस गई थी और बाद में वह ट्रक एक दूसरे ट्रक से टकरा गया जिसकी वजह से युवक की स्पॉट में मौत हो गई। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। 

 


बताया गया कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की लाश मोटर साइकिल सहित ट्रक में फंसी हुई थी जिसको पुलिस ने बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। 

 


पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी संदीप भारती जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास में एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई है। घटना को विवेचना में लिया गया है।


सड़क निर्माण की वजह से हो रहे हैं एक्सीडेंट
मऊगंज बाईपास में इस समय सड़क निर्माण की वजह से सर्वाधिक हादसे हो रहे हैं। पथरिया के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है और पूरी रोड को वनवे कर दिया गया है। दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही रोड से आ रहा है जिसकी वजह से यहां पर सर्वाधिक हादसे हो रहे हैं। 15 दिन के अंतराल में कई एक्सीडेंट यहां पर हुए हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।


दो मोटर साइकिलें टकराई, युवक की मौत

Rewa Division

दो मोटरसाइकिल के बीच बीती रात भीषण टक्कर हो गई है। दोनों मोटरसाइकिल में चार लोग बैठे हुए थे जो दुर्घटना में जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत इस स्पॉट में पहुंची और घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बुरी तरह जख्मी एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। चार लोग घायल हुए है जिसमें एक ही हालत नाजुक है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि बीती शाम दो मोटर साइकिल के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मोटर साइकिल में सवार होकर दो लोग जनेह तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे खजुरिया गांव के पास आए तभी सामने से एक दूसरी मोटर साइकिल आ रही थी। दोनों मोटर साइकिलों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई और उनमें बैठे चार लोग जख्मी हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। स्पॉट में पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। 


बताया गया कि दुर्घटना में जख्मी शिवेंद्र कुशवाहा निवासी गढ़ी की मौत हो गई। तीन लोग घायल है जिनको आगे के उपचार के लिए एसजीएमएस रेफर किया गया है। दुर्घटना दोनों वाहनों के तेज रफ्तार की वजह से होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।