Mauganj News: मऊगंज में व्यापारियों ने बंद कराया बाजार, किया प्रदर्शन
मऊगंज में व्यापारी पुत्र पर हुए हमले के बाद कार्रवाई न होने से है आक्रोश
मऊगंज। व्यापारी पुत्र के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद करवाकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरेापियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि आरोपियों की जल्द गिर तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। व्यापारियों के आंदोलन की वजह से आज सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे है जिसका असर जनजीवन पर भी देखने को मिला है।
बताया गया है कि व्यापारी पुत्र के साथ मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से व्यापारी आंदोलन पर उतर आए। मऊगंज में व्यापारियों ने आज पुलिस के ढुुलमुुल रवैये से आक्रोशित होकर बाजार बंद का ऐलान किया। सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से बंद रहे। व्यापारी बाइक में घूमकर लोगों से बाजार बंद करवाने की अपील कर रहे थे। व्यापारियों के अंादोलन से आज पूरा बाजार दिन भर बंद रहा जिसकी असर व्यवसार पर भी पड़ा है।
बताया गया है कि व्यापारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मऊगंज में प्रदर्शन किया जिसमें वैश्य समाज के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, केके गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। व्यापारियों ने पुलिस के ढुलमुल रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इस दौरान मनीष गुप्ता ने कहा कि एक पिता अपने पुत्र पर हुए हमले के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भटक रहा है लेकिन पुलिस द्वारा ढुलमुल जवाब दिया जाता है जिसकी वजह से व्यापारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हेाती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
यह है मामला
मऊगज के व्यापारी सीताराम गुप्ता के पुत्र सोनू गुप्ता के साथ माह भर पूर्व चार आरोपियों ने मारपीट की थी। मारपीट में युवक को काफी चोटे आई थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर एक आरोपी को पकड़ लिया था जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है। उन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जिसकी वजह से आक्रोशित व्यापारियों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया।