Mauganj News: मऊगंज के बैंक में घुसे चोरों ने की घटना, रुपए ले जाने में नहीं हुए कामयाब

मऊगंज के स्टेट बैंक में हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच 

 | 
Rewa

मऊगंज। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बैंक में घुसकर घटनाकारित की है। बदमाश बैंक में सेंधमारी कर अंदर घुस गये लेकिन वे कैश ले जाने में कामयाब नहीं हेा पाये। आज सुबह बैंक कर्मचारी पहुंचे तब उन्हें घटना के बारे में पता चला। चोरी करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस पतासाजी करने में लगी है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बीती रात बैंक में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्टेट बैंक मऊगंज में बीती रात अज्ञात बदमाश घुस गए। बदमाश सेंधमारी कर बैंक के अंदर घुसे और रुपयों की तलाश की। पूरे बैंक के कागज तितर-बितर कर दिये लेकिन उनको कैश नहीं मिला। मायूस होकर बदमाशों को खाली हाथ बैंक से वापस जाना पड़ा। रात में घटना कारित कर आरोपी भागने में कामयाब हो गये लेकिन पुलिस हाथ मलती रह गई। 


बताया गया है कि आज सुबह बैंक कर्मचारी पहुंचे तो उनको चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी करने वाले आरोपियों के हाथ कुछ लगा नहीं है। बैंक में सीसीसटीवी कैमरा लगा है जिसमें आरोपी नजर आये है। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है।