Mauganj News: मऊगंज के एक घर में चोरी, कैश व जेवर लेकर भागे बदमाश
पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, आए दिन हो रही चोरियां

मऊगंज। जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोरियां हो रही है और पुलिस बदमाशों का पता लगाने पाने में पूरी तरह से नाकाम है। बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना की है।
एक व्यक्ति के घर में घुसने में कामयाब हुए चोर कैश व आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखवाई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के जेवर व कैश चोरों ने पार कर दिए। संत कुमार जायसवाल निवासी वनपाड़र थाना मऊगंज बीती रात अपने घर में सो रहे थे। रात को अज्ञात चोर उनके कच्चे मकान की खपरैल तोड़कर अंदर घुस गए।
कमरे के अंदर पेटियां रखी थी जिसको तोड़ा तो उसमें बदमाशों को 1 लाख 42 हजार रुपए नकद और सात लाख रुपए कीमत के आभूषण मिल गए। लाखों का सामान समेटकर चोर भागने में कामयाब हो गए। सुबह इस घटना की वजह से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। घटनाकारित करने वाले आरेापियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा कायम कर लिया है।
फरियादी ने बताया कि उसको ट्रैक्टर की किश्त जमा करनी थी जिसकी वजह से वे इतना पैसा घर में रखे हुए थे। आज उनको किश्त जमा करनी थी और रात में चोर सबकुछ लेकर भाग गए। वहीं टीआई राजेश सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट मिली है जिस पर अपराध कायम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
घर के बाड़े से भेड़ चोरी
बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाड़े से भेड़ चोरी कर ली है। पशुमालिक ने घटना की रिपोर्ट लिखवाई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया गया है कि रामशिरोमणि पाल निवासी नाऊन खुर्द थाना हनुमना के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना की है। उसने सारी भेड़ों को बाड़े में बंद कर दिया था और रात में खाना खाकर सो गया।
रात में अज्ञात बदमाश उसके बाड़े से 70 भेड़ चोरी कर भागने में कामयाब हो गए। सुबह उठा तो बाड़े में 80 भेड़ बची थी जबकि अन्य भेड़ों को कोई अज्ञात आरोपी लेकर भागने में कामयाब हो गए। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।