Mauganj News: घर में सेंधमारी कर 20 नग बकरियां ले गए बदमाश
मऊगंज थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच में लिया

मऊगंज। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी घटना की है। रात मे ंएक व्यक्ति के घर में सेंधमारी कर बदमाश अंदर मौजूद बकरियों लेकर भागने में कामयाब हो गए। सुबह उठने पर पशुपालक को चोरी के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बदमाशों ने अपन वाहन कुछ दूरी पर खड़ा किया था जहां से बकरियों को वाहन में भरकर ले गए। पुलिस ने घटनाकारित करने वाले बदमाशों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि घर में सेंध लगाकर बदमाशों ने चोरी की घटना की है। रामाश्रय यादव निवासी पचपहरा थाना मऊगंज बकरी पालन का काम करता था और अपनी पाही में घर बनवाकर रहता था। बीती रात वह प्रतिदिन की तरह अपनी बकरियों को बााड़े में बंद कर दिया था।
रात में परिवार के सभी सदस्य अंदर खाना खाकर सो गए। इस बीच अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और पीछे की दीवार को तोड़ दिया। बदमाश उससे 19 बकरियां और 1 बकरे बाहर निकाले और उसे लेकर भागने में कामयाब हो गए। रात में घर वाले अंदर ही सो रहे थे लेकिन उनकी नींद नहीं खुली।
बताया गया है कि सुबह पशुपालक उठा तो उसको चोरी के बारे में पता चला। पीछे की दीवार टूटी थी और अंदर बकरियां गायब थी। उसने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने मौका मुआयना करना तक उचित नहीं समझा जिसकी वजह से परिवार के लोग परेशान है।
पीड़ित रामाश्रय यादव का कहना था कि यह बकरियां ही उसके जीवन का सहारा था जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता था और बदमाश उनकी सारी बकरियां लेकर भाग गए। वहीं पुलिस भी उनकी बकरियों को ढूंढने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।