Mauganj News: तीन बच्चों का पिता निकला प्रेमी, शादी का प्रलोभन देकर किशोरी का किया अपहरण

लव जिहाद: लौर पुलिस ने किशोरी को सकुशल दस्तयाब किया, आरोपी धराया

 | 
Mauganj

मऊगंज। एक किशोरी लवजेहाद की शिकार हुई है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर किशोरी का प्रेमजाल में फंसा लिया। उसको शादी का प्रलोभन देकर भगा लाया और घर में रखकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। 


पुलिस ने साइबर की सहायता से किशोरी को दस्तयाब किया। घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। 


बताया गया है कि एक किशोरी का अपहरण कर आरोपी ने बलात्कार किया है। किशोरी कक्षा 11वीं में पढ़ती थी और मार्च महीने में वह स्कूल जाने के लिए निकली और फिर गायब हो गई। घर वालों ने उसकी काफी पतासाजी की और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी थी। 


पुलिस को साइबर सेल की मदद से किशोरी के ढेकहा थाना सिविल लाइन में होने का पता चला जिस पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और ढेकहा में रेड कार्रवाई कर किशोरी को एक किराये के कमरे से दस्तयाब कर लिया। उसका अपहरण करने वाला आरोपी सलमान खान पिता सलामुद्दीन 30 साल निवासी डिघवार थाना लौर भी मिल गया जिसको भी पुलिस ने दबोच लिया। 


बताया गया है कि आरोपी को लेकर पुलिस थाने आई। पीड़िता ने कथन में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उसको शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया था। 

बुर्का पहनाकर उसको किराये के कमरे में रखता था और वहां उसके साथ बलात्कार करता था। कई महीनों तक आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है। उसको  न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया।


पहले से शादीशुदा था युवक
उक्त किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी है जो पत्नी के साथ घर में रहते है। आरोपी ने किशोरी को इंस्ट्राग्राम में फंसाया था और उसको शादी का वायदा किया। 


बाद में वह किशोरी को झांसा देकर अपने साथ ले गया था जहां उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। वह उसको शादी का प्रलोभन देता रहा। लड़की को उसके शादीशुदा होने के बात बाद में पता चली थी जिसके बाद उसको अपनी गलती का एहसास हुआ।


इनका कहना है-
किशोरी मार्च महीने में गायब हो गई थी जिसकी सकुशल दस्तयाबी की गई है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। उसका अपहरण व बलात्कार की घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
-सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज