Mauganj News: मऊगंज के बहुती प्रपात में कूदे युवक की चार दिन बाद लाश बरामद
नईगढ़ी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से निकलवाया, घटना को जांच में लिया

मऊगंज। चार दिन पहले गायब होने वाले युवक की शनिवार को बहुती जलप्रपात में लाश बरामद हो गई है। उसके प्रपात में कूदने की संभावना व्यक्त की जा रही थी जिस पर एसडीआरएफ जवान सर्चिग कर रहे थे। शनिवार को उसकी लाश दिखने पर उसे बाहर निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया हे। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि लापता युवक का बहुती जलप्रपात में शव बरामद हुआ है। हरिओम पाण्डेय पिता शत्रुघन पाण्डेय 32 साल साकिन समुेदा कला थाना नईगढ़ी गत दिवस गायब हो गया था। उसका सुसाइड नोट और चप्पल बहुती प्रपात के किनारे मिली थी जिसकी वजह से उसके पानी में कूदने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। कई दिनों से पुलिस उसकी पताशाजी में लगी थी। शनिवार की सुबह उसकी लाश पानी में ऊपर आई जिसको आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी।
बताया गया है कि पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस बहुती प्रपात के नीचे उतरी और पानी के अंदर से उसकी लाश को बाहर निकलवाकर ऊपर लेकर आई। युवक की लाश पानी में रहने की वजह से डिकम्पोज हो गई थी। पुलिस ने उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
युवक की तलाश से पहले मिल चुकी हैं दो लाशें
पुलिस युवक को खोजने के लिए नीचे प्रपात में सर्चिंग कर रही थी जिस पर यहां दो लाशे मिल चुकी है। एक लाश महिला की थी जिसकी पहचान होने पर घर वालों को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम करवाकर लाश उन्हें सौंप दिया गया। दूसरा एक मानव कंकाल था जो किसी लड़के का था। एक महीने से भी ज्यादा पुराना था जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई और पुलिस ने उसे दफना दिया है।
इनका कहना है-
एक युवक गायब हुआ था जिसकी लाश आज बहुती प्रपात में में मिल गई है। एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया जिसकी सहायता से लाश को बाहर निकाला गया है। उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। वहीं गत दिवस मिले कंकाल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी