Mauganj News: मऊगंज में लापता युवक की लाश बरामद, पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे घर वाले

पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। लगभग एक महीने पहले लापता हुए युवक की शुक्रवार को तालाब में क्षतविक्षत हालत में लाश बरामद हुई है। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।

पुलिस द्वारा घटना के बाद से ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा था जिसकी वजह से घर वाले आक्रोशित थे और उन्होंने लाश को नहीं उठने दिया। घटनास्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ था जिसकी वजह से कई थानों से बल स्पाट में पहुंच गया था।


बताया गया है कि लापता युवक की लाश मिलने से हंगामा मच गया। विकास साकेत 25 साल निवासी हन्नाचौर थाना मऊगंज अपनी ससुराल पन्नी में स्थित एक स्कूल में पुताई का काम करने आया था। 


वह अपने साले मनोज साकेत के साथ काम कर रहा था जिसाके साथ पन्द्रह अक्टूबर को गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट की थी। साला तो वहां से जान बचाकर भाग निकला था लेकिन युवक फंस गया था। उसी दिन से युवक गायब था जिसकी घर वालों ने रिपेार्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही युवक को ढूंढने का प्रयास किया। 


बताया गया है कि युवक की शुक्रवार को पन्नी गांव के एक तालाब में लाश मिली है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आक्रोशित परिजन सहित काफी संख्या में लोग स्पाट में पहुंच गए जो युवक की लाश मिलने से आक्रोशित थे। घर वालों ने पुलिस को लाश पोस्टमार्टम के लिए नहीं भिजवाने दिया। 


घर वालों का सीधा कहना था कि एक माह से पुलिस टालमटोल कर रही है और जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक लाश पोस्टमार्टम के  लिए नहीं जाएगी। घटना की वजह से गांव में तनाव का वातावरण बन गया था जिसकी वजह से आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलवा गया।  पूरा गांव पुलिस छावनी बन गया है जो अब घर वालों को समझाने का प्रयास कर रहा है।


कई जगह पुलिस ने की चूक
इस प्रकरण में पुलिस ने कई जगह चूक की है जिसकी वजह से हंगामा भी काफी ज्यादा हो गया है। युवक के लापता होने के बाद उसके साले को पकड़कर पुलिस थाने ले आई जिसके साथ थाने के अंदर जानवरों की तरह मारपीट की गई।

मारपीट के निशान उसके पूरे शरीर में पड़े हुए थे जिसकी वजह से पुलिस ने गर्म पानी से उसकी सेंकाई कराई। इसके बाद दो डायल 112 के पायलटों पर अपराध पंजीबद्ध किया। इसके बाद भी पुलिस युवक को ढूंढने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं कर रही थी जिसकी वजह से घर वालों में आक्रोश काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।


इनका कहना है-
युवक गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। उसकी लाश पन्नी गांव में तालाब के अंदर मिली है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। घर वाले कुछ मांग कर रहे है जिसके संबंध में उनसे बातचीत चली। जल्द प्रकरण को सुलझाने का प्रयास किया गया।
-सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज