Mauganj News: मऊगंज में शराब माफिया का आतंक; फरार शराब कारोबारियों ने फिर चलाई गोली, गाड़ी में लगी

पुलिस को घटनास्थल में मिला कारतूस का खाली खोखा; एक सप्ताह पहले भी चली थी गोली

 | 
REWa

मऊगंज। शराब दुकान के पार्टनरों ने बीती रात फिर गोलीबारी की है। दूसरे शराब दुकान के पार्टनर की गाड़ी में गोली चला दी। गोली पीड़ित को नहीं लगी लेकिन उससे वाहन का शीशा टूट गया जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई जिसने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि शराब दुकान के पार्टनरों ने बीती रात गाड़ी में फायरिंग की है। छोटू गुप्ता साकिन पहाड़ी थाना शाहपुर हनुृमना शराब दुकान के पार्टनर है। बीती रात वे चार पहिया गाड़ी से जा रहे थे जिनको पहाड़ी गांव के पास से आरोपी पिंटू साकेत, सोनू कबाड़ी सहित दूसरे आरोपी मिले। आरोपियों ने उनके वाहन में गोली चला दी जिससे गोली शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। गाड़ी चला रहे युवक के करीब से गोली गुजर गई। 


बताया गया है कि गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने पूरे स्पाट का बारीकी से मुआयना किया तो एक कारतूस का खाली खोखा मिला है जिसको विवेचना हेतु जब्त किया गया है।

पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। आरोपियों ने एक सप्ताह पहले शाहपुर थाने के बरांव में गोली चलाई थी जिसका प्रकरण कायम है। आरोपी उक्त प्रकरण में फरार है जिनकी अभी तक गिर तारी नहीं हो हुई है।


मऊगंज जिले में शराब कारोबारी बेलगाम
मऊगंज जिले में जिस तरह से शराब कारोबारी घटनाएं कर रहे है उससे यह अंदाजा लग रहा है कि उनमें पुलिस का भय नहीं है। वैसे शराब व्यवसाईयों के अक्सर पुलिस से गठजोड़ के आरोप भी लगते रहते है। शराब व्यवसाईयों के हौंसले बुलंद है। वे न सिर्फ पूरे जिले में दिलेरी से अवैध शराब की पैकारी करवा रहे है बल्कि गोलियां भी चलवा रहे है। इससे कानून और व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है।