Mauganj News: मऊगंज में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सृजन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सामुदायिक पुलिसिंग स्थापित होने पर हिंसा पर लगेगा अंकुश

मऊगंज। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा सामुदायिक भागीदारी से अपराधों पर नियंत्रण और महिला सशक्तिकरण के लिए अनूठी पहल की जा रही है। इसके तहत गत दिवस सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मऊगंज पुलिस विभाग, अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज एवं समग्र जन चेतना विकास परिषद रीवा के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किशोरियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण आवश्यक
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किशोरियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। इससे उन्हें किसी भी संकट से बचने के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। यह महिला सशक्तिकरण का भी प्रयास है। मऊगंज में किशोरी-बच्चियों का सशक्त बनाने का बड़ा अच्छा अवसर है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास विभाग प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी निर्मला शर्मा ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्वच्छंद वातावरण स्थापित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए।