Mauganj News: मऊगंज के देवतालाब मंदिर की सावन में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

चप्पे-चप्पे में तैनात रहेगी पुलिस, तीसरी आंख से होगी निगरानी

 | 
Mauganj

मऊगंज। सावन महीना आने वाला है और पुलिस ने एतिहासिक देवतालाब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा जो चोरों के मंसूबों पर पानी फेंरेगा। पूर्व के सालों मेंं मंदिर परिसर में बड़ी घटनाएं हुई थी जिसकी वजह से अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे है कि मंदिर में दुबारा ऐसी घटना न हो। 


बताया गया है कि देवतालाब मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। मंदिर में श्रद्धालुओं की सं या लाखों में रहती है और इतनी बड़ी सं या में भीड़ और वाहनों को नियंत्रित करने की व्यवस्था पुलिस ने सुनिश्चित करवाई है। 

मंदिर परिसर में 150 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है जो दिन और रात बराबर मंदिर परिसर में ड्यूटी करके सुरक्षा व्यवस्था बनाने का काम करेंगे। मंदिर परिसर में कंट्रोल रुम पुलिस ने स्थापित किया है जिसमें तीसरी आंख से पहरा रहेगा। मंदिर परिसर में आवश्यकता के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है जिनकी मदद से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा। 


बताया गया है कि मंदिर में पिछले सालो के दौरान कुछ घटनाएं हुई थी जिसने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए थे। मंदिर में करंट फैलने से श्रद्धालु ज मी हो गए थे। इस बार ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जा रहे है। बिजली विभाग की टीम ने सारे तारों को ठीक कर दिया है जिससे बरसात में करंट फैलने का खतरा न रहे।


तीन स्थानों में होगी वाहन पार्किंग
मंदिर में सावन मेले में दूरदराज से लोग दर्शन करने आते है जिनके वाहन काफी ज्यादा मंदिर परिसर में रहते है। इन वाहनों को खड़ा करवाने के लिए तीन स्थानों में पार्किंग दी गई हे। गनिगवां पेट्रोल पंप, स्टेडियम परिसर, खटखरिहा तालाब के पास वाहनों को खड़ा करवाने की व्यवस्था पुलिस ने की है।