Mauganj News: मऊगंज लूट कांड में बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट से लिया रिमांड पर

महिला को झांसा देकर लूटे थे जेवर, पुलिस ने जब्त किए आभूषण

 | 
Mauganj

मऊगंज। गत दिवस एक महिला के साथ लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में लिया है। उनको थाने लाकर घटना के बारे में कड़ाई से पूछतांछ की गई। उन्होंने महिला से लूटा गया सामान छिपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से लूटे गए आभूषण जब्त कर लिए है। आपराधिक प्रकरण कायमकर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। 


बताया गया है कि लूट के आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट से रिमांड में लिया है। मऊगंज में गत दिवस एक महिला को झांसा देकर अज्ञात बदमाशों नेगाड़ी में बैठा लिया था। बाईपास में लाकर उनके जेवर लूटे और उनको उतारकर भागने में कामयाब हो गए। 


घटनाकारित करने वाले आरोपी देवेन्द्र यादव निवासी शिवपूर्वा थाना गोविन्दगढ़ और जेवर खरीदने वाले आरोपी प्रियांशू सोनी निवासी शिवपूर्वा को मैहर थाने की पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया था। आरोपियों ने मैहर में लूट की घटना की थी। इन आरोपियों ने मऊगंज में भी लूट की घटनाकारित करना स्वीकार किया था। 


बताया गया है कि मऊगंज पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड में लिया और थाने लाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों ने महिला से लूटा गया सोना छिपाकर रखने की जानकारी दी थी। आरोपियों को लेकर पुलिस उनके बताए स्थान पर गई और जेवर जब्त किए है। 


आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछतांछ की गई और उनसे लूटा गया जेवर बरामद कर लिया गया है।


कई जिलों में की हैं घटनाएं
आरोपियों ने कई जिलों में घटनाएं कारित की है। इन्होंने सीधी, मऊगंज, रीवा व मैहर जिले में घटनाएं की है। ये लोगों को परिचित बनाकर गाड़ी में बैठाते थे और रास्ते में उनको लूटकर उतार देते थे। बदमाश इससे पहले भी मऊगंज में पकड़ा जा चुका है। वह लूट की घटनाकारित करके भाग रहा था तो गाड़ी पलट गई थी और उसका एक साथी हादसे में मर गया था।