Mauganj News: मऊगंज में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पूर्व विधायक को पुलिस ने रोका

गेट तोड़कर आगे बढ़े समर्थक, बनी रही हंगामे की स्थिति

 | 
Mauganj

मऊगंज। रविवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की घोषणा कर पूर्व विधायक ने प्रशासन को संकट में डाल दिया। रविावार को पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना पूरे लाव लश्कर के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको रोक लिया।

समर्थक पुलिस के बैरीकेट्स तोड़कर आगे बढ़ गए जिसकी वजह से प्रशासन बैक फुट में आ गया। बाद में रजामंदी से विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस के सामने गिरफ्तारी दी जिसके उपरांत मामला शांत हुआ। 


बताया गया है कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की देवतालाब में सभा थी और वे बहुती प्रपात जाने वाले थे जहां पर उनको पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने ज्ञापन सौंपने की घोषणा की थी। उनके ज्ञापन की खबर मिलते ही प्रशासन के भी होश उड़ गए।

प्रशासन ने मऊगंज में बहुती तरफ जाने वाले मार्ग में बैरीकेट्स लगा दिया और उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया। २०० के लगभग गाड़ियों के साथ हजारों समर्थकों को लेकर आए थे जिससे प्रशासन बैक फुट में आ गया। उनको रोकने का प्रयास पुलिस ने किया जिस पर उन्होंने बैरीकेट्स तोड़ दिए। 


बताया गया है कि समर्थक बैरीकेट्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे जिस पर पुलिस ने पूर्व विधायक से बातचीत की जिस पर विधायक ने वहीं पर अपने समर्थकों के साथ पुलिस को गिर तारी दी। सभी समर्थकों को कंट्रोल रुम लाया गया और वहां पर तहसीलदार की मौजूदगी में उनकी गिर तारी की गई और बाद में उनको रिहा कर दिया गया।


संख्या बताकर फंस गए तहसीलदार, मच गया हड़कंप
इस प्रदर्शन के बाद तहसीलदार ने संख्या बताकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। तहसीलदार ने अपने बयान में पचास हजार लोगों को गिरफ्तार करने का खुलासा किया जिसके बाद अब प्रशासन भी फंस गया है। इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी से पूर्व विधायक का कद पार्टी में बढ़ा है लेकिन तहसीलदार ने प्रशासन को मुश्किलों में डाल दिया है। अब शासन स्तर पर इस पर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।