Mauganj News: मऊगंज में यूपी से आ रही नशीली सिरप को पुलिस ने पकड़ा, तीन आरोपी धराए

शाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, 445 सीसी सिरप और दो चार पहिया वाहन हुए जब्त

 | 
Mauganj

मऊगंज। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली सिरप की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी चार पहिया वाहन से नशीली सिरप ला रहे थे जिनको घेराबंदी करके पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है और नशीली सिरप के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि यूपी से नशीली सिरप लेकर आ रहे तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। बीती रात पुलिस को यूपी तरफ से नशीली सिरप आने की मुखबिर ने सूचना दी थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और घेरबांदी कर दी। तस्कर दो चार पहिया वाहनों में थे। 


एक गाड़ी में तस्कर फालो कर रहा था जिसको सबसे पहले पुलिस ने पकड़ा था। उसके बाद पीछे एक्सयूव्ही गाड़ी आ रही थी जिसमें नशीली सिरप लोड थी। पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया। दोनों वाहनों में बैठे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

 बताया गया है कि एक्सयूव्ही वाहन से पुलिस को नशीली सिरप का जखीरा मिला है। तीनों आरोपियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। आरोपियों ने प्रयागराज से नशीली सिरप लोड करके सीधी लेकर जाने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। प्रयागराज से उनको नशीली सिरप देने वाला आरेापी कौन था इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है।


ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। इन आरोपियों में अभिषेक सिंह उर्फ शुभम पिता राजबहादुर सिंह 24 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया जिला सीधी, विक्रांत सिंह गहरवार पिता स्व. राघवेन्द्र सिंह गहरवार 25 साल निवासी डैनिहा थाना सिटी कोतवाली, शिवप्रताप सिंह पिता मनोज सिंह 25 साल निवासी मर्यादपुर थाना शाहपुर हाल मुकाम सीधी है। तीनों आरोपी पहली बार नशीली सिरप यूपी से लेकर आने की जानकारी दे रहे थे।


इनका कहना है-
नशीली सिरप यूपी से तस्कर लेकर आ रहे थे जिनको मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। आरोपियों से 445 शीशी सिरप और उनके दो वाहन जब्त हुए है। उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। वहीं आरोपियों से पूछतांछ जारी है।
-सचि  पाठक, एसडीओपी मऊगंज