Mauganj News: मऊगंज में पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को किया बेनकाब, दो गाडिय़ां जब्त
नईगढ़ी पुलिस को मिली सफलता, मोटर साइकिल चोरी कर बेचना चाह रहा था आरोपी

मऊगंज। पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को बेनकाब किया है। उसने गत दिवस एक मोटर साइकिल चोरी की थी जिस पर उसको पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे उाल दिया। उसके पास से एक और मोटर साइकिल मिली है जो वह बेंचने के इरादे से घूम रहा था। पुलिस उससे दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को बेनकाब किया है। अस्मित पटेल पिता विनोद कुमार पटेल 234 साल निवासी टटिहरा कला थाना नईगढ़ी गत दिवस बहुती जलप्रपात में घूमने आया था। उसकी मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
युवक ने थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। पुलिस को एक संदेही का नाम पता चला जो वहा धूम रहा था। पुलिस ने उसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
बताया गया है कि घटनाकारित करने वाला आरोपी वीरन्द्र केवट तिपा रामकरण केवट निवासी परसिया मुड़हान थाना नईगढ़ी थी। उसके पास से गाड़ी बरामद करने के लिए पुलिस गई तो एक और मोटर साइकिल मिली जिसमें नम्बर नहीं था। यह गाड़ी भी उसने चोरी की थी।
पुलिस ने उसके पास से दोनों मोटर साइकिलों को जब्त कर लिया है। उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से दो मोटर साइकिल जब्त हुई है। दूसरी मोटर साइकिल किसकी थी इस बारे में जानकारी एकत्र करने में पुलिस लगी है।
मोटर साइकिल चोरी करने वाला आरोपी धराया
पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है। उसके पास स ेचोरी की मोटर साइकिल जब्त हो गई है। बताया गया है कि मुकेश साकेत पिता गेंदालाल साकेत 35 साल निवासी बैकुंठपुर वह शाम को खेत में धान का रोपा लगा रहा था। उसने शर्ट को उतारकर खेत की मेड़ में रख दिया था जिसमें मोटर साइकिल की चाभी थी। उसका दोस्त मुकेश हलवाई निवासी बैकुंठपुर आया और उससे बातचीत करने लगा।
चुपके से उसके शर्ट की जेब से गाड़ी की चाभी निकाल लिया और गाड़ी लेकर भाग गया। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी को पकड़कर सला ाों के पीछे डाल दिया। उसके पास से मोटर साइकिल भी जब्त हो गई।