Mauganj News: मऊगंज में यूपी से स्कार्पियो में लोड कर ला रहे नशीली सिरप पुलिस ने पकड़ी, 1147 शीशी जब्त

पुलिस ने को मिली सफलता, तीन तस्कर सलाखों के पीछे

 | 
Mauganj

मऊगंज। बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी से नशीली सिरप ला रहे तस्करों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। गाड़ी में एक नाबालिग सहित दो युवक सवार थे जिनको गिर तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली सिरप बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछतांछ कर दूसरे तस्करों के संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।


बताया गया है कि पुलिस ने यूपी से आने वाली नशीली सिरप की खेप पकड़ी है। पुलिस को मुखबिर ने मिर्जापुर जिले से नशीली सिरप आने की सूचना दी थी। आनन-फानन में हरकत में आ गई और तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। 


पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने की कोशिश किये और एक ट्रक को ठोकर मार दिये। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया और घेराबंदी करके उनको दबोच लिया। गाड़ी में तीन तस्कर सवार थे जिनको पुलिस ने दबोच लिया। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमें 1147 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई। यह सिरप ढाई लाख रुपए कीमत की थी। 


बताया गया है कि पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें रजनीश गिरी पिता धरमराज गिरी 23 साल व विष्णु केवट पिता मुंशी केवट 24 साल निवासी पटपरा थाना कमर्जी जिला सीधी और एक नाबालिग था। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने यूपी से नशीली सिरप लेाड करने की बात कही जिसको वे सीधी जिले में लेकर जा रहे थे। 


नशीली सिरप लाने के लिए उनको आरोपी राजू कुशवाहा निवासी पटपरा थाना कमर्जी जिला सीधी ने भेजा था। उसके कहने पर वे नशीली सिरप यूपी से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। उनको न्यायालय में पेश कर दिया गया है।


वाहन में लगवाये थे सायरन, सीधी से होती थी सप्लाई
पुलिस ने जिस वाहन को पकड़ा है उसमें सायरन लगा हुआ था। तस्कर पुलिस से बचने के लिए गाड़ी में सायरन लगवाए हुए थे। पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी सायरन बजाते हुए निकलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस तस्करों की चाल को समझ गई थी और उनको रोकने लगी तो वे ट्रक केा ठोकर मार दिये। पु़लिस ने काफी प्रयास के बाद आरोपियों को काबू किया था।


सीधी बन चुका है नशीली सिरप का जोनल
इस समय सीधी नशीली सिरप का जोनल प्वाइंट बन गया है। पुलिस ने सीधी के कई तस्करों को गिर तार किया है। उनकी नशीली सिरप की खेप भी जब्त की गई है लेकिन इसके बाद भी बड़ी खेप सीधी पहुंच चुकी है। जिन तस्करों को पकड़ा गया है वे एक माह में तीन बार नशीली सिरप सीधी पहुंचा चुके है। चौथी बार वे नशीली सिरप ला रहे थे जो पुलिस के हांथ लग गये।


इनका कहना है-
यूपी से नशीली सिरप आ रही थी जिसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। एक नाबालिग और दो आरेापी पकड़े गये है। उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी नशीली सिरप सीधी लेकर जाने की जानकारी दे रहे है।
-राजेश पटेल, टीआई मऊगंज