Mauganj News: मऊगंज में अधिकारी चिन्हित नहीं कर पाए शमशान घाट की जमीन, लाश लेकर तहसील कार्यालय आए परिजन

नईगढ़ी में घंटो रही हंगामे की स्थिति, फिर आश्वासन देकर घर वालों को शांत कराया

 | 
Mauganj

मऊगंज। अधिकारी श्मसान घाट के लिए जमीन चिंहित नहीं कर रहे है जिसके लिए आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के  लिए आज फिर गांव में हंगामे की स्थिति बन गई। 


घर वाले लाश को लेकर तहसील कार्यालय आए और सामन चक्का जाम कर दिए। जाम के बाद अधिकारियों ने फिर घर वालों को आश्वासन देकर चलता कर दिया और गांव में लाश का अंतिम संस्कार करवाया जाता है। 


बताया गया है कि एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर आज हंगामा मच गया। ग्राम शिवराजपुर थाना नईगढ़ी में अंतिम संस्कार को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बीती रात गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी वजह से घर वाले लाश का अंतिम संस्कार करवाने गए थे। 


जिसकी जमीन थी उसने अंतिम संस्कार रोक दिया जिसकी  हंगामे की स्थिति बन गई। शमसान घाट के लिए जमीन न मिलने से नाराज लोग उग्र हो गए और वे लाश को लेकर सीधे तहसील कार्यालय नईगढ़ी आ गए। उन्होंने तहसील कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से आवागमन रुका रहा। 


बताया गया है कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस  ने घर वालों को समझा-बुझाकर शांत किया। मामला जमीन से जड़ा था जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनको जल्द दूर करने के लिए आश्वस्त किया है। काफी देर बाद किसी तरह विवाद शांत हो पाया।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार


इस घटना के उपरांत घर वाले लाश को लेकर वापस गांव आ गए। अधिकारी खुद गांव पहुंचे जिस स्थान पर अंतिम संस्कार होता था वहां पर वे अंतिम संस्कार करवाए। जहां अंतिम संस्कार हेाता है वह गांव के एक व्यक्ति की निजी जमीन है। उसमें वे अब अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे है। इसकी वजह से विवाद की स्थिति गांव में निर्मित हो रही है।