Mauganj News: अब मऊगंज जिले में घुसे ड्रोन, डरे-सहमे लोगों ने बुलाई पुलिस
नईगढ़ी पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, ड्रोन का रहस्य गहराया

मऊगंज। जिले में ड्रोन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस लाख प्रयास के बाद भी ड्रोन का रहस्य पता लगा पाने में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। रीवा में कई दिनों से आतंक मचा रहे ड्रोन अब मऊगंज जिले में घुस गया है जिसकी वजह से डरे सहमे लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस तुरंत मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची लेकिन ड्रोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
बताया गया है कि मऊगंज जिले में ड्रोन का आतंक पसर गया है। रात में ग्राम भीर थाना नईगढ़ी गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा था। रात में लोगों ने इस संदिग्ध ड्रोन को देख तो पूरे गांव में भय का माहौल बन गया। ड्रोन को लेकर तरह-तरह की बाते सामने आने लगी जिसके उपरांत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची।
खुद पुलिस ने भी गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते हुए देखा। बताया गया है कि काफी देर तक पुलिस गांव में रही और ड्रोन उड़ता रहा। बाद में ड्रोन वहां से ओझल हो गया जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली। ड्रोन कहां से उड़ाया जा रहा था इस बारे में पता लगाने का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहां से पुलिस को भी खाली हांथ वापस लौटना पड़ा।
त्योंथर क्षेत्र में फैला आतंक
त्योंथर संवाददाता शास्त्री प्रसाद मिश्र के मुताबिक, ड्रोन का सबसे ज्यादा आतंक त्योंथर क्षेत्र में फैला हुआ है। ड्रोन उ.प्र. की सीमा पर स्थित गांवों में सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है। पन्द्रह दिन से अधिक का समय बीत चुका र्है और प्रतिदिन रात में ड्रोन गांव में आते है।
आसमान में मंडराते है और फिर चले जाते है। इन ड्रोन के बारे में पुलिस के पास कोई सटीक नहीं है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन के संबंध में जवाब दे पा रहा है। प्रतिदिन रात में ड्रोन आते है और आमसान मंडराते है। इलाके में चोरियां भी इस समय काफी ज्यादा बढ़ गई है जिनको ड्रोन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
यूपी प्रशासन ने साधी है चुप्पी
जो ड्रोन आसमान में उड़ रहे है उनको यूपी से कंट्रोल किया जा रहा है। ड्रोन किस काम के लिए उड़ रहे है इस बारे में यूपी प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली है। यूपी में भी ड्रोन का खौफ सामने आया है। ड्रोन आसमान में उड़ता है जो यूपी तरफ से आते है। यूपी का प्रशासन अभी भी इनके बारे में कोई अधिकृत जानकारी साझा नहीं किया है।
इनका कहना है-
रात के समय गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। ड्रोन आसमान में काफी देर तक देखे गए और फिर गायब हो गए। इनके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। जो भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी