Mauganj News: मऊगंज में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू मारकर दोस्त का किया था मर्डर

नईगढ़ी पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपी न्यायालय में पेश

 | 
Mauganj

मऊगंज। बीती रात पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। प्रेम प्रसंग की वजह से उसने अपने दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ लिया था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।


बताया गया है कि हत्या का एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। सुमित शर्मा पिता सुभाष चंद्र शर्मा 17 साल निवासी देवरी थाना नईगढ़ी की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी जिसकी लाश दूसरे दिन खेत में मिली थी। 
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण कायम किया था और करीब एक साल बाद अंधी का सनसनीखेज खुलासा नहीं किया था।

तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी मृत्युंजय शर्मा उर्फ इंस्पेक्टर पिता पुरुषोत्तम शर्मा 32 साल निवासी देवरी सेंगरान थाना नईगढ़ी भागने में कामयाब हो गया था जिसकी सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी थी। 


बताया गया है कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से उक्त आरोपी की सूचना मिली जो नईगढ़ी थाना क्षेत्र में घूम रहा था। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करते हुए उक्त आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने पूछताछ में अपने दोस्त की हत्या कारित करना स्वीकार किया है।


 दोस्त का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था जिस पर आरोपी को आपत्ति थी। उसने दोस्त की हत्या करने की साजिश दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। उसकेा झांसा देकर बुलाया और बाद में उसकी हत्या करके लाश को फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वह चाकू भी जब्त किया है जिससे उसने हत्या की थी। पुलिस ने आज उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया।


इनका कहना है-
एक साल पहले हत्या हुई थी जिसका दो महीने पहले खुलासा किया गया था। तीन आरोपियों को पकड़ा गया था लेकिन एक आरोपी फरार था जिसको बीती रात मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी