Mauganj News: मऊगंज में वाहनों से डीजल चोरी करने वाले बदमाश सक्रिय, दो ट्रक से 340 लीटर पार

थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, प्रकरण कायम

 | 
Mauganj

मऊगंज। हाइवे में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले बदमाश सक्रिय है और वे लगातार घटनाएं कर रहे है। बीती रात फिर दो ट्रकों से डीजल चोरी हुआ है। वे ढाबे में खड़े थे तभी अज्ञात चोर डीजल निकालकर भाग गए। सुबह वाहन मालिक को जानकारी होने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पताशाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि हाइवे में खड़े दो ट्रकों से अज्ञात बदमाश डीजल चोरी करके चंपत हो गए। बीती रात बाईपास के अंश ढाबा के पास दोनों ट्रक खड़े थे। ट्रक न. यूपी 63 एटी 4489 व एमपी 04 एबी 5701 को चालक ढाबा में खड़ा करके अंदर सो गए। रात में अज्ञात चोर आए और चुपके से टंकी का लाक तोड़कर वाहनों में भरा 340 लीटर डीजल निकालकर भाग गए। रात में कोइ भी घटना के बारे में नहीं जान पाया। सुबह चालक की नींद खुली तो दोनों वाहनों की टंकियों के लाक टूटे थे और उसमें भरा डीजल चोरी हो गया था। 


बताया गया है कि पीड़ित ट्रक चालकों ने थाने पहुृंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। ढाबा में सीसीटीवी फुटेज लगा था जिसमें बोलेरो से कुछ बदमाशों के आने की जानकारी मिली है जिन्होंने डीजल चोरी किया है। घटनाकारित करने वाले बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है।


आये दिन हो रही चोरियां
ढाबो में रात के समय जो ट्रक खड़े होते है उनमें आये दिन चोरियां होती है। रात में बदमाश हाइवे में घूमते है और इन ट्रकों के पास वाहन खड़ा करके डीजल निकाल लेते है। कुछ दिन पहले नईगढ़ी थाने के रामपुर मोड़ के समीप घटना हुई थी जिसमें एक बस से डीजल चोरी हो गया था। हाइवे में तो आये दिन घटनाएं हो रही है लेकिन आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है। आये दिन हो रही घटनाओं से वाहन मालिकों में भय का माहौल बना हुआ है।