Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें: संजय कुमार जैन

 | 
Mauganj

मऊगंज। कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर स्वयं ध्यान देकर इनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित सभी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। 


विभागीय रैंकिंग में सुधार करें
राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, गृह विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करके विभागीय रैंकिंग में सुधार करें। सभी अधिकारी टीएल पत्रों का समय-सीमा में प्रतिवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करें।


 ई-ऑफिस से ही फाइलें प्रस्तुत करने के आदेश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी जिलाधिकारी अब ई-ऑफिस के माध्यम से ही फाइलें कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। अधीनस्थ कार्यालयों में भी ई-ऑफिस व्यवस्था सात दिवस में लागू कर दें। मऊगंज जिले में जिन विभागों के कार्यालय मंजूर हो गए हैं उनके कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन तत्काल कराएं।


बैठक में कलेक्टर ने कृषि आदान, वर्षाजनित रोगों से बचाव और उपचार की व्यवस्था, पीएम किसान सम्मान निधि तथा जलप्रपातों में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कई अधिकारी उपस्थित रहे।


पात्र व्यक्तियों के नाम ग्रामीण आवास की सर्वे सूची में शामिल करें 
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर कुमार संजय जैन ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का नाम शामिल करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सर्वे सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। 


केवल 649 आवास पूरे हुए
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आवास प्लस योजना से 12893 आवास मंजूर किए गए हैं। इनमें से केवल 649 पूरे हुए हैं। शेष हितग्राहियों को समय पर दूसरी और तीसरी किश्त जारी कराकर दो माह में आवासों का निर्माण पूरा कराएं।