Mauganj News: मऊगंज में युवाओं ने 'जल है तो जीवन है' के संदेश की गूंज के बीच किया बोरी बंधान

जन अभियान परिषद की टीम ने मुदरिया चौबान में जल संवाद कर किया श्रमदान

 | 
Mauganj

मऊगंज। शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मउगंज जि़ले के मुदरिया चौबान में खुले मैदान में अमराई के बीच जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि ईश्वर ने हमें जल व हवा के रूप में उपहार दिया है, हमें इन्हें सुरक्षित रूप से उपयोग करते हुए अगली पीढ़ी को भी सौंपना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम जल संरक्षण की आवश्यक प्रक्रियाओं को अपनाएं। 


संवाद कार्यक्रम को विकासखंड समन्वयक अजय चतुर्वेदी, समाजसेवी मोहन दुबे, संजय पाण्डेय ने भी संबोधित किया। संवाद में अन्य उपस्थित युवाओं व ग्रामीणजनो ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन व समन्वय ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास त्रिपाठी द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम उपरांत उपस्थितजनों एवं ग्रामीणों ने निहाई नदी में बोरी बंधान कर श्रमदान किया। इस अवसर पर परामर्शदाता साधना चौरसिया, पूजा मिश्रा, सिद्धमुनि शर्मा, शिव शंकरलाल श्रीवास्तव एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।