Mauganj News: मऊगंज में खटिया में प्रसूता महिला को लिटाकर घर ले गये परिवारजन
सड़क में अतिक्रमण की वजह से सामने आई शर्मनाक तस्वीर

मऊगंज। सिस्टम के हांथों एक प्रसूता महिला लाचार हो गई। डिलेवरी के बाद अपने घर जा रही थी लेकिन रास्ते में अतिक्रमण की वजह से वह घर तक नहीं पहुंच पाई। मजबूरी में परिवारजन उसे खटिया में लिटाकर पैदल घर तक ले गये। इसकी शर्मनाक तस्वीरें सामने आई है जिसने सबको शर्मसार कर दिया है।
बताया गया है कि डिलेवरी के बाद एक महिला को घर वाले खटिया में लिटाकर ले गये थे। सुरेन्द्र पाण्डेय साकिन बधईया जिला मऊगंज की बहू की एक दिन पहले डिलेवरी हुई थी। डिलेवरी के बाद आज घर वाले महिला को लेकर गांव आये। गांव से घर तक पहुंचने के लिए जिस आम रास्ते का सालों से वे इस्तेमाल कर रहे थे उस आम रास्ते में गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है और तार बाड़ी लगाकर अवरुद्ध कर दिया जिसकी वजह से गाड़ी उनके घर नहीं जा पा रही थी।
बताया गया है कि मजबूरी में घर वालों को एक ऐसा कदम उठाना पड़ा है जिसने सिस्टम को शर्मसार कर दिया है। घर वाले महिला को खटिया में लिटाये और हाथ में उठाकर उसको पैदल घर तक ले गये थे। घंटो घर वालों को परेशान होना पड़ा रहा। ऐसी तस्वीर लगभग हर गांव से सामने आ रही है। बाद में घर वालों ने जिला कलेक्टर के पास भी आकर अतिक्रमण खुलवाने की गुहार लगाई है।
यह है पूरा मामला
जिस आम रास्ते का गांव वाले इस्तमाल कर रहे थे वह एक व्यक्ति की निजी जमीन थी जिसको उन्होंने बेंच दिया था। हालांकि बेचते समय उन्होंने सड़क का सौदा नहीं करने की बात कही थी लेकिन खरीदने वाले ने सड़क को भी अपनी जमीन बताकर उसमें कब्जा कर लिया है। यह मामला काफी समय से चल रहा है लेकिन राजस्व अधिकारियों के पास इतना समय नहीं है कि मौके पर यह सुनिश्चित करके बता दे कि यहां पर खरीददार ने कितनी जमीन खरीदी है। लोग काफी समय से समस्या से झेल रहे है और कलक्ट्रेट में आवेदन देकर संतोष कर लेते है।
यह बोले फरियादी
गांव के सुरेन्द्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे घर तक जाने वाली गांव की सड़क पर अतिक्रमण हो गया है। कुछ दबंगों ने यहां पर तार बाड़ी लगाकर उसे अवरुद्ध कर दिया है जिसकी वजह से हम लोगों को निस्तार में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कई बार हम लोग शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जमीन खरीदने वाला सड़क को भी अपना बता रहा है।