Mauganj News: मऊगंज में बदमाशों ने बैग में चाकू मारकर एक लाख रुपए लूटे

सब्जी मंडी के पास बाइक सवार बदमाशों ने की घटना, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

 | 
Mauganj

मऊगंज। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध के साथ लूट की घटना की है। बैंक से रुपए निकालकर वे घर जा रहे थे। बदमाशों ने उनकी गाड़ी की डिग्गी में चाकू मारा और रुपए लेकर भाग दिए। हल्ला गुहार करते लोग उनके पीछे दौड़े लेकिन बदमाश ओझल हो गए।

]फरियादी ने पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।


 बताया गया है कि एक वृद्ध को बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। देवशरण गुप्ता निवासी 55 साल निवासी फूलहरिचंद्र सिंह थाना मऊगंज बुधवार को अपने बेटे के साथ बैंक में रुपए निकालने आए थे। बैंक से एक लाख रुपए निकाले और उसको झोले में रखकर उसको गाड़ी की डिग्गी में रख दिए। बैंक से निकलकर वे सब्जी मंडी के पास आए और सामान खरीदने लगे। 


इस बीच पीछे से दो अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आए। एक बदमाश गाड़ी से उतरा और उसने उनकी गाड़ी की डिग्गी में चाकू मारकर उसे फोड़ दिया और उसमें रखे एक लाख रुपए लेकर आरोपी भाग दिए। उनको देखकर आसपास के लोग हल्ला-गुहार करते उनके पीछे दौड़े लेकिन बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 


बताया गया है कि घटना से आसपास हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास नाकाबंदी कराई। पुलिस के सक्रिय होने से पहले बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे। 


बदमाशों की पतासाजी हेतु पुलिस ने बैंक सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया लेकिन घटनाकारित करने वाले आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम घटना को जांच में लिया है।


बेटे का करवाना था इलाज
वृद्ध को अपने बेटे का इलाज करवाना था। उनके बेटे को पथरी की शिकायत थी जिसका आपरेशन होने वाला था। पथरी के इलाज के लिए वे बेटे को लेकर प्रयागराज जाने वाले थे। इलाज के लिए ही उन्होंने पैसे निकाले थे जिसको बदमाश लूटकर भाग गए। अब उनके बेटे का इलाज भी अधर में लटक गया है। यदि बदमाश उनको शिकार नहीं बनाते तो वे अपने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले जा पाते।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति रुपए निकालकर घर जा रहे थे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि कोई मोटर साइकिल से आया और उनकी डिग्गी से रुपए निकालकर भाग गया। शिकायत मिलने पर बदमाशों की पतासाजी शुरू  कर दी गई है। उनके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी कैमरों का चेक किया जा रहा है।
-राजेश पटेल, टीआई मऊगंज