Mauganj News: मऊगंज में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूटे 6 लाख रुपए

खटखरी चौकी में आपराधियों के विरुद्ध दर्ज हुआ प्रकरण, पुलिस तलाश में जुटी

 | 
Mauganj

मऊगंज। मऊगंज जिले में अज्ञात बाइक सवार बदमाश कोहराम मचा रहे है। आएदिन लूट की घटनाएं कर रहे है और पुलिस उनकी तलाश तक नहीं कर पा रही है। अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। 


बताया गया है कि सर्राफा व्यापारी से पैसों से भरा बैग लूटकर अज्ञात बदमाशों ने सनसनी फैला दी। दुर्गेश सोनी साकिन खटखरी थाना शाहपुर एक दिन पहले 6 लाख रुपए खटखरी के मध्यांचल बैंक में जमा करने गए थे लेकिन उनकी किस्मत खराब थी और बैंक में अवकाश की वजह से रुपए जमा नहीं हो पाए। 


बाहर निकलकर उनके पिता बैंक के बगल में सब्जी खरीदने लगे और वह बैग को गाड़ी में रखकर बैठा हुआ था। पीछे से एक नकाबपोश बदमाश आया और उनका बैग छीनकर भाग दिया। उन्होंने युवक का पीछा किया लेकिन आगे उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था जिसमें बैठकर वह भाग गया।


 बताया गया है कि घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। बदमाशों की पतासाजी हेतु सभी थानों को सूचना भिजवाई और उनको पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई। पुलिस को खाली हांथ लौटना पड़ा। सर्राफा व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।