Mauganj News: मऊगंज में मां की डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

शाहपुर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

 | 
Rewa

मऊगंज। एक किशोरी ने आज अपने घर से कुछ दूर पेड़ में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है। उसकी लाश लटकते हुए लोगों ने देखी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मां के द्वारा उसको डांटने की बात भी सामने आई है।


बताया गया है कि एक किशेारी ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ग्राम बेलहा थाना शाहपुर में रहने वाली वर्षा द्विवेदी पिता राम अनुग्रह द्विवेदी 16 साल आज सुबह घर में मोबाइल चला रही थी। इस पर मां ने उसको डांट दिया था।

मां की यह डांट उसको नागवार गुजर गई और वह घर से निकलकर कुछ दूर खेत में गई जहां उसने रस्सी बांधकर मौत को गले लगा लिया। काफी देर बाद आसपास के लोग खेत में गए तो उन्होंने किशोरी की लाश लटकते हुए देखी। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई।


बताया गया है कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट पहुंची। उसकी लाश को पेड़ से नीचे उतारा गया। किशेारी ने अपनी मां की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।