Mauganj News: मऊगंज में जमीनी झगड़े में आरोपियों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, 4 जख्मी

शाहपुर थाने में दर्ज कराई गई घटना की रिपोर्ट, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

 | 
Mauganj

मऊगंज। जमीन के झगड़े में गांव के दबंग लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। घर में घुसकर आरोपियों ने परिवार के लोगों की बेदम पिटाई की जिसमें वे जख्मी हो गए। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उनकी जान बचाई। घायलों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।


बताया गया है कि जमीन के झगड़े में आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की है। ग्राम कोठार थाना शाहपुर में रहने वाले विनोद यादव 45 साल की जमीन गांव में स्थित है जिसके बगल में आरोपियों की जमीन है। पीड़ित ने अपने खेत में बाड़ी लगवाई थी जिसको आरोपी तोड़ रहे थे। 


उसने मौके पर जाकर आरोपियों को बाड़ी तोड़ने से मना किया जिस पर उनके बीच विवाद हुआ। उसके पीड़ित अपने घर चला आया। कुछ देर बाद आरोपी राजबहादुर सिंह, लालजी सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह उनके घर में डंडा लेकर आए और पीड़ित पर कातिलाना हमला बोल दिया। हल्ला गुहार सुनकर परिवार के अन्य लोग बचाने आए तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।


बताया गया है कि घटना में चार लोग जख्मी हो गए जिसमें विनोद यादव 45 साल, सितलिया यादव 65 साल, सीता यादव 42 साल, रजनीश यादव 25 साल शामिल है। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।

आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित थाने आए और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने घटना को विवेचना में लिया है।