Mauganj News: मऊगंज में भारी वाहन ने हाइवे में मोटर साइकिल को मारी ठोकर, एक की मौत

रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, चालक फरार

 | 
Mauganj

मऊगंज। मोटर साइकिल से जा रहे एक युवक को हाइवे में किसी भारी वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह जख्मी हो गया। दुर्घटना में युवक को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर तुरंत उसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि भारी वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। ईश्वरदीन साकेत पिता विश्वनाथ साकेत निवासी धौरौरा थाना रायपुर कर्चुलियान एक दिन पहले मोटर साइकिल से जा रहा था। वह सगरा मोड़ थाना रायपुर कर्चुलियान के पास आकर मुड़ने लगा तभी किसी अज्ञात भारी वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह जख्मी हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी।


घटना के समय आसपास कोई नहीं था जिससे घटना के उपरांत फरार हुए वाहन को कोई नहीं देख पाया। हादसा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने तुरंत घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। सिर में आई चोट की वजह से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है। टीआई अतुल त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चालक की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है।


दो बाइकों के बीच हुई भिडंत, वृद्ध की मौत
दो मोटर साइकिलों के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक वाृद्ध को काफी ज्यादा चोट आई थी जिनकी बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि मनपूरन मिश्रा पिता मथुरा प्रसाद मिश्रा 70 साल निवासी खाम्भा थाना सोहागी गत दिवस लोगों के साथ मोटर साइकिल से निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। चाकघाट के पहुंचने पर एक दूसरे बाइक सवार ने उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से उनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार की लापरवाही बताई जा रही जो काफी स्पीड से वाहन चला रहा था।


सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान
दो दिन पहले रात में सड़क दुर्घटना में मृत हुए युवक की आज पहचान हो गई है। घर वालों ने अस्पताल पहुंचकर पहचान की जिस पर पोस्टमार्टम करवाकर लाश उन्हें सौंप दिया गया है। बताया गया है कि आंबी पुलिया थाना मनगवां के पास दो दिन पहले साइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी जिसकी वजह से घायल की मौत हो गई। 


लाश की पहचान नहीं हो पाठ थी जिसकी वजह से पुलिस ने उसको मर्चुरी में रखवा दिया था। घर वाले आज अस्पताल पहुंचे जिन्होंने युवक की शिनाख्त सीताराम शुक्ला निवासी आंबी के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। वहीं उनको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की भी तलाश चल रही है।