Mauganj News: नशीली सिरप लेने यूपी गए तस्करों की गैंग धराई, नकद रुपए व वाहन जब्त

हनुमना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को दबोचा

 | 
Mauganj

मऊगंज। नश्ीली सिरप लेेने यूपी गए तस्करों को बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके पास से नशीली सिरप खरीदने के लिए रखे हुए लाखों रुपए कैश व नशीली सिरप जब्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि नशीली सिरप लेने यूपी गए तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी तरफ से नशीली सिरप लोड करके कार से तस्कर आ रहे है। आनन-फानन में हनुमना थाने की पुलिस हरकत में आ गई और उसने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। 


कार में सवार तस्कर जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उनको भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 4 लाख 5 हजार रुपए मिले जिसे वे नशीली सिरप खरीदने के लिए रखे हुए थे। इसके अतिरिक्त उनके पास &5 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई जो उन्होंने यूपी से खरीदी थी।


बताया गया है कि तीनों आरोपियों को पूछताछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। आरोपी सीधी से नशीली सिरप खरीदने गए थे लेकिन उनको यूपी में नशीली सिरप नहीं मिली। यूपी में पुलिस ने कई थोक दवा व्यपारियों की दुकान में रेड कार्रवाई कर उनकेा पकड़ लिया था जिसकी वजह से अब दूसरे व्यापारियों ने फिलहाल काम बंद कर दिया है।


जिसकी वजह से तस्करों को नशीली सिरप नहीं मिल पाई और वे खाली हांथ ही वापस आ रहे थे। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। उनको आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया।


ये आरोपी धराए
पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा है। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें रविनंदन तिवारी पिता राजकुमार तिवारी 24 साल, दीपक तिवारी पिता राकेश तिवारी &2 साल निवासी कोठार थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी, शिवम गौतम उर्फ मालिक पिता रमेश गौतम 20 साल निवासी सतोहरी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी है। अभी एक मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसने उनको नशीली सिरप लाने के लिए यूपी भेजा था। पुलिस उसकी सरगर्मी से पताशाजी कर8 रही है।


इनका कहना है-
बीती रात कार में तस्करों के नशीली सिरप लेकर आने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया है। आरोपियों ने यूपी में नशीली सिरप नहीं मिलने की जानकारी दी है जिस पर उनके पास से 4 लाख 5 हजार नकद, 5 सीसी सिरप व कार को जब्त किया गया है। प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-अनिल कांकड़े, टीआई हनुमना