Mauganj News: मऊगंज में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
जिले के शाहपुर थाने का मामला, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

मऊगंज। जमीनी विवाद कोा लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया साइट में वायरल हुआ है। दोनों पक्ष एक ही परिवार के लोग है उनके बीच जमीन का झगड़ा चलता था जिसकी वजह से उनके बीच मारपीट हो गई।
मारपीट की वजह से दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए है। हालांकि एक पक्ष ने कार्रवार्ठ नहीं करने का आरोप लगाया है। अब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को जांच लिया है।
बताया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। ग्राम छदना कला थाना शाहपुर की यह पूरी घटना है। यहां रहने वाले बिजेन्द्र प्रताप सिंह का अपने परिवार नरेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित अन्य लोगों से जमीन का झगड़ा चलता था।
गत दिवस उनके बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया और उनके बीच मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की जिसमें उनको चोटे आई थी।
बताया गया है कि मारपीट में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को काफी चोट आई थी। उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि उनके परिवार से जमीनी विवाद चलता था जिसकी वजह से उन्होंने मारपीट की है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिसकी वजह से हमारा परिवार डरा हुआ है।