Mauganj News: मऊगंज में मारपीट में घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत, गांव में तनाव
हनुमना पुलिस ने घटना को जांच मेें लिया, दो आरोपी धराए

मऊगंज। गत दिवस जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हूई मारपीट की घटना में जख्मी एक वृद्ध की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पूरे गांव में तनाव का वातवरण बन गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने गांव में हंगामा किया जिससे आसपास के दूसरे थानों का बल भी गांव में तैनात कर दिया गया। दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है।
बताया गया है कि मारपीट में घायल वृद्ध की मौत हो गई। ग्राम कोन थाना हनुमना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गत दिवस मारपीट हुई थी जिसमें दोनों तरफ से थाने में अपराध कायम है। इस घटना में छोटेलाल कुशवाहा पिता रामसुंदर कुशवाहा 70 साल के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
वृद्ध को घर वालों ने उपचार हेतु आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था। सिर में गंभीर चोट की वजह से बीती रात वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि वृद्ध की मौत से गांव में तनाव का वातवरण बन गया। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और घटनाकारित करने वाले एक आरोपी रामायण पाठक पिता जगदीश पाठक 57 साल, शांतिशंकर पाठक पिता चिंतामणि पाठक 42 निवासी कोन को पकड़कर सलाखों के र्पीछे डाल दिया। दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। तीनों आरोपी फरार है जिनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
जमीन का चल रहा है झगड़ा
गांव में दो पक्षों के बीच जमीन का झगड़ा चल रहा है। एक पक्ष का दावा है कि दूसरे पक्ष ने शासकीय आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है जिसकी वजह से उनको निस्तार के लिए जमीन नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से कई सालों से दोनों पक्षों का गांव में विवाद चल रहा है और कई बार मारपीट भी हो चुकी है। इसी विवाद की वजह से एक पक्ष के लड़के को कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष ने सारे कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में गांव में घुमाया था।
इनका कहना है-
कोन गांव में दो पक्षों के बीच गत दिवस मारपीट की घटना हुई थी जिसमें दोनों ओर से प्रकरण कायम था। एक पक्ष से ज मी एक व्यक्ति की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई है। हत्या के प्रयास का प्रकरण पहले ही कायम हो गया था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-अनिल कांकड़े, टीआई हनुमना