Mauganj News: मऊगंज के एटीएम बूथ में वृद्ध का कार्ड बदलकर ठगी, खाते से रुपए निकाले

थाने में पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, आरोपियों की तलाश जारी

 | 
Mauganj

मऊगंज। एटीएम बूथ में रुपए निकालने वालों से होने वाली ठगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं  ले रही है। आए दिन लोग अनजाने में बदमाशों का शिकार बनकर रुपए गवांं देते है। ऐसे ही एक वृद्ध के साथ आज एटीएम बूथ में ठगी की घटना हुई है। अज्ञात आरोपियों ने कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकाले और भागने में कामयाब हो गए। वृद्ध ने थाने में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि एटीएम बूथ में एक वृद्ध के साथ अज्ञात बदमाशों ठगी की घटना की है। भोला प्रसाद पाण्डेय पिता स्व. नंदी प्रसाद पाण्डेय 65 साल निवासी पैपखार थाना मऊगंज रविवार को मऊगंज गंगा वाटिका के पास लगे एटीएम बूथ में रुपए निकालने आए थे जहां दो बदमाश पहले से घात लगाकर खड़े थे।


 उन्होंने मशीन में कुछ गड़बड़ी कर दी थी जिसकी वजह से वृद्ध ने रुपए निकालने के लिए कार्ड लगाया लेकिन रुपए नहीं निकले। कुछ देर तक वे परेशान रहे और फिर वापस जाने लगे तभी दोनों बदमाश मदद करने के लिए अंदर आ गए। 


बदमाशों ने उनका कार्ड लिया और उसे मशीन में लगाकर रुपए निकालने को बोला। उन्होंने अपना पिन नम्बर डाला लेकिन रुपए नहीं निकले जिसकी वजह से उन्होंने कार्ड खराब बताकर उन्हें लौटा दिया।


बताया गया है कि बदमाशों ने इस बीच उनका कार्ड बदल लिया था जिसके माध्यम से वृद्ध के जाने के बाद खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। वृद्ध को घर पहुृंचने के बाद रुपए निकलने का पता उस समय चला जब उनके मोबाइल में मैसेज आया। उन्होंने कार्ड चेक किया तो वह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर था। 


उन्होंने तुरंत अपने कार्ड को बंद कराया और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तुरंत मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई लेकिन तब तक घटनाकारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गए। थाना प्रभारी संदीप भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बुजुर्ग ने अपने साथ कार्ड बदलकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसको जांच में लिया गया है।