Mauganj News: चालक ने अचानक रोक दिया वाहन, पीछे से घुसा कंटेनर

मऊगंज थाना क्षेत्र से घायल को लाया गया अस्पताल, एक ही कंपनी के थे ट्रक

 | 
Mauganj

मऊगंज। हाईवे में आज दो कंटेनरों के बीच भीषण टक्कर हुई है। आगे चलने वाले कंटेनर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक सड़क में गाड़ी रोक दी जिसकी वजह से पीछे चल रहा दूसरा कंटेनर उससे टकरा गया। दुर्घटना में वह ज़ख्मी हो गया था जिसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया गया है कि हाईवे में दो कंटेनरों के बीच भिड़ंत हुई है। दोनों कंटेनर चेन्नई से पटना जाने के लिए निकले हुए थे। दोनों कंटेनर सुबह मऊगंज के पटेहरा गांव के पास पहुंचे। आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक सड़क में गाड़ी रोक दी। इस बात को पीछे आ रहे कंटेनर का चालक समझ नहीं पाया और कंटेनर उससे टकरा गया।

कंटेनर का अगला हिस्सा दब गया था जिसकी वजह से चालक अंदर फँस गया था। दुर्घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े और घायल चालक को उससे बाहर निकाला। उसको काफी ज़्यादा चोट आई थी जिसकी वजह से तुरंत उसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

बताया गया है कि चालक याकूब मोह मद निवासी मुरादाबाद यूपी था। उसको उपचारार्थ एसजीएमएच रेफर किया गया है। दोनों कंटेनर एक ही कंपनी के थे और लापरवाही की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए।

वृद्ध को ठोकर मारने के बाद मोटर साइकिल ट्रक में घुसी, दो ज़ख्मी

Mauganj

एक मोटर साइकिल चालक ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी। मोटर साइकिल की रफ़्तार इतनी ज़्यादा थी कि वह ठोकर मारने के बाद भी नहीं रुकी और ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में दोनों लोग ज़ख्मी हो गए। तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुँची और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

बताया गया है कि रामदास कोल पिता केठन कोल (70 साल), निवासी वार्ड क्र. 2, बैकुंठपुर आज दोपहर किसी काम से दुकान आए हुए थे। वे वापस जा रहे थे उसी समय एक मोटर साइकिल में सवार युवक काफी तेज़ी से वाहन चलाते हुए आया और उसने वृद्ध को ठोकर मार दी। ठोकर लगने की वजह से वृद्ध सड़क में गिरकर ज़ख्मी हो गए।

इसके बाद मोटर साइकिल सवार युवक ट्रक से टकरा गया जिसे सड़क के किनारे खड़ा था। दुर्घटना में दोनों लोग ज़ख्मी हो गए जिनको पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक मोटर साइकिल को काफी तेज़ गति से चला रहा था जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

गमी में शामिल होने जा रही महिला मोटर साइकिल से गिरकर ज़ख्मी

Mauganj

मायके में हुई गमी में शामिल होने जा रही एक महिला आज मोटर साइकिल से गिरकर ज़ख्मी हो गई। काफी ज़्यादा चोट होने की वजह से महिला को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया गया है कि ग्राम सीतापुर थाना लौर में रहने वाली महिला राजन कोल पति गुलाब कोल के मायके में गमी हो गई थी जिसकी वजह से आज महिला पति के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर दसों कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। ग्राम डेरही के पास पहुँचने पर मोटर साइकिल गड्ढे में उछल गई जिसकी वजह से महिला नीचे गिरकर ज़ख्मी हो गई। उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।

मोटर साइकिल से गिरकर महिला घायल

Mauganj

मोटर साइकिल से गिरकर एक अन्य महिला ज़ख्मी हो गई। बताया गया है कि माया विश्वकर्मा पति सुरेश विश्वकर्मा निवासी चमड़िया थाना नईगढ़ी आज मोटर साइकिल से पति के साथ मायके जा रही थी।

डगडोना गांव के पास पति ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से महिला नीचे गिर गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से महिला को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।