Mauganj News: मऊगंज के छात्रावास में फटा सिलेण्डर, आग बुझाने का प्रयास कर रहे छात्र झुलसे
नईगढ़ी छात्रावास में हुआ धमाका, 8 छात्र सहित 9 लोगों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल
मऊगंज। बीती रात एक हास्टल में सिलेण्डर फटने की घटना हुई है। तेज धमाके के साथ सिलेण्डर के टुकड़े आसपास बिखर गए। उसके पास खड़े छात्र सहित हास्टल का स्टाफ आग से झुलस गए। घटना से आसपास के लोग सहम गए। झुलसे बच्चों को ए बुलेंस की मदद से इलाज हेतु अस्पताल लाया गया है। किसी ने सिलेण्डर को रसोई गैस से निकालकर दूसरे स्थान में रख दिया था जिसमें यह धमाका हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि नईगढ़ी छात्रावास में देर रात सिलेण्डर में धमाका हुआ है। रसोई गैस में दो सिलेण्डर रखे थे। रात को हास्टल के छात्र सो गए। तभी कोई सिलेण्डर को निकालकर पास में बन रहे दूसरे कमरे में लाकर रख दिया। उसके ऊपर गद्दा डालकर उसमें आग लगा लिया। आग लगने की जानकारी होने पर सभी बच्चे उठ गए और वे आग बुझाने लगे तभी सिलेण्डर में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज पूरे कस्बे में सुनाईै दी और आसपास के लोग सहम गए।
बताया गया है कि लोग जब छात्रावास की तरफ भागे तो वहां सभी बच्चे जख्मी हालत में पड़े थे। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायल बच्चों को उपचार हेतु नईगढ़ी अस्पताल पहुृंचाया। इनमें आठ छात्र और एक हास्टल का रसोई था जो झुलस गए थे। एक बच्चे का पैर ही धमाके से अलग हो गया। नईगढ़ी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के उपरांत बच्चों को एसजीएमएच भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कलेक्टर व एसपी स्पाट में पहुंचे, जांच के आदेश जारी
बीती रात हादसे की ाबर मिलने पर तुरंत मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव व एसपी रसना ठाकुर स्पाट में पहुंचे। जिस स्थान पर धमाका हुआ उसका निरीक्षण किया। रात में दोनों अधिकारी रीवा आये और अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की हालत देखी। सभी बच्चों को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश उन्होंने दिये है। इसके साथ ही घटना किन कारणों की वजह से हुई और इसके लिए कौन व्यक्ति दोषी है उसका पता लगाकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किये है।
8 बच्चे सहित 9 लोग धमाके से जले
धमाके से 9 लोग झुलसे है जिनमें रंजीत साकेत पिता राजेश कुमार दीक्षांत 18 साल, मोहित साकेत पिता हरिलाल साकेत 16 साल, राजराखन साकेत पिता मेवालाल साकेत 16 साल, संदीप कुमार साकेत पिता संतोष कुमार साकेत 15 साल निवासी पूर्वा, शिवम साकेत पिता राम संजीवन साकेत 16 साल, संदीप कुमार साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 साल, शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत 15 साल, प्रिंस साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 साल, हॉस्टल के रसोईयां राम रहीश कोल पिता बृजलाल कोल 33 साल निवासी क्योटी हैं। शिवेंद्र साकेत का एक पैर कट गया।
इनका कहना है-
नईगढी के बालक हास्टल में रात को सिलेण्डर फटने की घटना हुई है। पुलिस व प्रशासनिक अमला तत्काल स्पाट में पहुंच गया था जिसने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिये। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना किन कारणों की वजह से हुई इसका पता लगाया जा रहा है।
-रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज