Mauganj News: मऊगंज में बदमाशों ने की लूट, कियोस्क सेंटर संचालक बना शिकार
थाने में फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

मऊगंज। बीती शाम बदमाशों ने एक कियोस्क सेंटर संचालक के साथ लूट की घटना की है। रात को मोटर साइिकल से अपने घर आ रहे एक युवक को बदमाशों ने धक्का मारकर गिरा दिया। उसका बैग लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। डरा सहमा फरियादी थाने आया और रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि कियोस्क सेंटर संचालक के साथ मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने लूट की है। ग्राम नरैनी थाना मऊगंज में रहने वाला विपिन पटेल पेशे से कियोस्क सेंटर संचालक है। वह शाम को पटेहरी गांव में झाड़फूंक करवाने के उद्देश्य से गया था।
वहां से झाड़फूंक करवाकर वह वापस लौट रहा था। वह सेलार नदी के पास आया तभी पीछे से नीले रंग की मोटर साइकिल से दो बदमाश आए। बदमाशों ने उसको धक्का देकर गिरा दिया। इस बीच बदमाश उसका बैग लेकर भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भागने में कामयब हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। फरियादी ने थाने आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
पुलिस घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि युवक ने अपने साथ लूट की जानकारी दी है जिस पर घटना को जांच में लिया गया है।