Mauganj News: मऊगंज में स्कूल से बच्चे के अपहरण का प्रयास, नहीं हुए कामयाब

बहनों ने देखा- शोर मचाया तो भागे आरोपी, पुलिस ने शुरू की जांच 

 | 
Mauganj

मऊगंज। बच्चे का स्कूल से अज्ञात आरापियों ने अपहरण करने का प्रयास किया। आरोपी उसका मुंह दबाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय उसकी बहनों ने देख लिया और शोर मचाने लगी। हल्ला गुहार सुनकर स्कूल के शिक्षक दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। आज घर वालों ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पताशजी करने में लगी हुई है।


 बताया गया है कि स्कूल से एक बच्चे का आरोपियों ने अपहरण करने का प्रयास किया है। कक्षा चौथी का छात्र सीएम राइज स्कूल मऊगंज में पढ़ाई करता था। कल दोपहर वह स्कूल में खेल रहा था। तीन लड़के बाऊंड्री कूदकर स्कूल के अंदर आ गए और बच्चे का मुंह दबाकर उसकी किडनैपिंग का प्रयास किये। बच्चे को जब वे जबरदस्ती ले जाने लगे तो उसने शोर मचाया जिसे सुनकर समीप ही खेल रही उसकी बहने पहुंच गई। बहनों ने तुरंत हल्ला गुहार किया जिस पर स्कूल के शिक्षक वहां आ गए। 


बताया गया है कि पकड़े जाने के भय से आरोपी भागने में कामयाब हो गए। बच्चे ने घर वालों को घटना के बारे में बताया जो आज उसे लेकर थाने आए। आरोपियों की पहचान के लिए आज स्कूल के छात्रों को पहचानवाया गया। बच्चा आरोपियों को नहीं पहचान पाया है। घटनाकारित करने वाले बच्चे सीएम राइज स्कूल के ही छात्र होना बताए गए है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


स्कूल प्रबंधन की दिखी लापरवाही
घटना के उपरांत स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की रिपेार्ट तक थाने में नहीं लिखवाई। उनके स्कूल से बच्चे की किडनैपिंग का प्रयास हुआ था लेकिन स्कूल संचालक ने इसमें गंभीरता नहीं दिखाई। दूसरे दिन घर वाले बच्चे को लेकर थाने आए और रिपोर्ट दर्ज कराई।