Mauganj News: मऊगंज में गिट्टी से लोड बेकाबू ट्रक पलटा, दो की मौत

रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक घायल को लाया गया अस्पताल

 | 
Mauganj

रीवा। बीती रात गिट्टी लोड करके जा रहा ट्रक ट्रैक्टर से टकराने के बाद अचानक बेकाबू होकर पलट गया। उसी समय तीन लोग मोटर साइकिल से गुजर रहे थे जो ट्रक के नीचे दब गए। दो लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी है जिसका उपचार अस्पताल चल रहा है। चालक की लापरवाही से दो जिंदगियां काल के गाल में समा गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना केा जांच में लिया है। 


बताया गया है कि भीषण हादसे में दो जिंदगियां काल के गाल में समा गई। बीती रात एक ट्रक गिट्टी लोड करके मनिकवार की तरफ जा रहा था। रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास ट्रक बर्रेही गांव के पास आया। चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले तो एक ट्रैक्टर को ठोकर मारी और उसके बाद बेकाबू होकर सड़क में पलट गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय तीन लोग मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे।

Mauganj

पलटे ट्रक के नीचे तीनों लोग बाइक सहित दब गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। ट्रक में लोड गिट्टी सड़क में बिखरी हुई थी। 


बताया गया है कि पुलिस ने जेसीबी मशीन को बुलवाया। पहले गिट्टी किनारे करवाई और फिर ट्रक को सीधा किया। तीन लोग उसके नीचे दबे हुए थे जिसमें दो की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति जख्मी था जिसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपी चालक लापरवाहीपूर्वक काफी स्पीड से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।


घटना से परिजन आक्रोशित, नहीं लाने दे रहे थे वाहन

Mauganj

रात में इस घटना की वजह से स्पाट में तनाव की स्थिति बन गई थी। रोते बिलखते परिजन स्पाट में पहुंचे। वे घटना से काफी ज्यादा आक्रोशित थे और ट्रक को उठने नहीं दे रहे थे जिसकी वजह से आसपास के दूसरे थानों की पुलिस भी स्पाट में पहुंच गई। बाद में आसपास के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया और ट्रक को थाने लाकर खड़ा कराया गया है।

इनका कहना है-
बीती रात एक्सीडेंट हुआ था। ट्रक गिट्टी लोड करके जा रहा था और वह पलट गया जिससे मोटर साइकिल में सवार तीन लोग उसकी चपेट में आ गए थे। तत्काल पुलिस स्पाट में पहुंची और उसके नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। दो की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति घायल था जिसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।
-उदित मिश्रा, डीएसपी रीवा

कोहरे की वजह से दीवार से टकराई स्कूटी, वृद्ध की मौत
कोहरे की वजह से आज सुबह एक स्कूटी वाहन दीवार से टकरा गया जिसकी वजह ेसे स्कूटी में सवार वृद्ध जख्मी हो गए। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


सूत्रों के अनुसार, रामबहोर कोल पिता रामगरी कोल 60 साल निवासी नर्रोली जवा स्कूटी में सवार होकर रीवा आ रहे थे। इटौरा गांव के पास पहुंचने पर कोहरे की वजह से उनकी गाड़ी एक दीवार से टकरा गई जिसकी वजह से वृद्ध जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर आन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

ट्रक ने कार को मारी ठोकर, एक जख्मी

Rewa

मिर्जापुर हाइवे में आज एक ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार केा ठोकर मार दी जिसकी वजह से एक व्यक्ति जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा थी जिस पर तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर से एक परिवार कार से बिहार जा रहा था। आज दोपहर वे लोग मऊगंज बाईपास के आए तो एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दी जिसकी वजह से वो जख्मी हो गए। एक व्यक्ति जख्मी हो गए जिनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।

मोटर साइकिल की ठोकर से पैदल जा रहे राहगीर की मौत

Mauganj

मोटर साइकिल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। सड़क में गिरने की वजह से उनकी स्पाट में मौत हो गई। हादसे के उपरांत आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नईगढ़ी बाजार में एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। बाजार के पास पीछे से एक मोटर साइकिल चालक काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और उसको ठोकर मार दिया। वह सड़क में गिरा जिससे सिर में आई गं ाीर चोट की वजह से उनकी स्पाट में मौत हो गई। 


आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। घटनास्थल पर ही आरेापी वाहन छोड़कर भाग गया था जिसको पुलिस ने जब्त किया है। टीआई जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरेपी की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।