Mauganj News: मऊगंज में राजस्थान से पकड़कर लाए गए ठगी के आरोपी भेजे गए जेल

मऊगंज पुलिस ने महिला से साइबर ठगी मामले में तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार

 | 
Rewa

मऊगंज। गत दिवस महिला से डिजिटल अरेस्ट के मामले में ठगी के मामले में राजस्थान से पकड़े गए आरेापियों की आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के बारे में अब दूसरे जिलों से पुलिस सुरागरशी के प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि घुरेहटा थाना मऊगंज में रहने वाली शिक्षिका रेशमा पाण्डेय से साइबर फ्राड की घटना हुई थी। पुराने सिक्के बेंचने के एवज में बदमाशों ने उनको ठगी का शिकार बनाया था जिस पर उन्होंने जहर का सेवन का आत्महत्या की थी। इस मामले में मऊगंज पुलिस ने राजस्थान के अलवर से तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हालिस की है जिन्होंने महिला के साथ यह घटना की थी।


 जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें फरदीन खान पिता नासिर खान साकिन सोनगढ़ थाना रामगढ़ जिला अलवर, मुनफैद खान पिता नासिर खान साकिन सोनगढ़, साहिल खान पिता बसरु खान साकिन नेवाली थाना रामगढ़ शामिल हे। 


बताया गया है कि इन आरोपियों को पुलिस ने मऊगंज न्यायालय में ठगी के बारे में विस्तृत पूछताछ की। आरोपियों ने जिन नम्बरों से ठगी की थी उससे कितने लोगों के साथ फ्राड किया गया है इस बात का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों ने दूसरी कोई घटना नहीं स्वीकारी है लेकिन उन्होंने कई अन्य लोगों को भी फ्राड का शिकार बनाया है जिसके बारे में पुलिस पताशाजी करने में लग गई है। आज रिमांड खत्म हेाने पर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।


पूरे देश के थानों को भेजी गई सूचना
उधर पुलिस ने इस प्रकरण में पूरे देश के थानों को पत्र जारी किया है। पुलिस ने पूरे देश को पत्र भेजा हे जिसमें इन आरोपियों और उनके  मोबाइल न बर के बारे में जानकारी भेजी गई है। यदि इस मोबाइल न बर से दूसरे किसी थाने में फ्राड का प्रकरण कायम हुआ है तो उसमें संबंधित जिले की पुलिस भी उनको रिमांड में लेगी। पुलिस ने पूरे प्रकरणको जांच में लिया है।


इनका कहना है-
अलवर राजस्थान से बदमाशों की गैंग पकड़ी गई थी जिन्होंने महिला के साथ ठगी की थी। इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पकड़कर राजस्थान से मऊगंज लाया गया था। आरोपियों से रिमांड में ठगी के बारे में पूछताछ हुई। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
- रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज