Mauganj News: मऊगंज में युवक की मौत पर हत्या का आरोप, थाने के बाहर हंगामा
मऊगंज थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, अस्पताल में हुई थी मौत

मऊगंज। बीती रात एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत पर घर वालों ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने हत्या का बदला लेने के नियत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने घर वालों को समझा-बुझाकर शांत किया और मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। अभी घटना के बारे में सही कारण पता नहीं चले है।
बताया गया है कि एक्सीडेंट में युवक की मौत पर बुधवार को बवाल मच गया। अनीस साकेत पिता हिंछलाल साकेत निवासी शाहपुर पहाड़ी थाना मऊगंज बीती रात पथरहा गांव के एक बोलेरो चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें युवक सहित उसका साथी जख्मी हो गए। बोलेरो इसके बाद वहां स्थित एक घर में घुस गई थी जिसकी वजह से घर को भी नुकसान हुआ है।
घटना के उपरांत आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु मऊगंज सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टरों ने मऊगंज से उनको एसजीएमएच भेज दिया।
बताया गया है कि जख्मी युवक अनीस साकेत की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की है जिसमें युवक के घर वालों ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
परिजनों के मुताबिक तीन साल पहले गांव में आयाजित वैवाहिक कार्यक्रम में विवाद हुआ था जिसमें एक युवक की हत्या हुई थी। उसमें अनीस साकेत भी आरोपी था जो जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। उस हत्या का बदला लेने के लिए सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या गाड़ी चढ़ाकर की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
थाने में घंटो चला हंगामा
लाश लेकर एसजीएमएच से बुधवार को घर वाले लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे सीधे मऊगंज थाने लेकर आ गये। थाने के बाहर लाश रखकर घर वालों ने हंगामा किया और वे हत्या का प्रकरण कायम करने की मांग करने लगे।
काफी देर तक घर वालों का हंगामा चला। पुलिस ने उनको समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस ने एक्सीडेंट का मुकदमा कायम कर घटना को जांच में लिया है।
इनका कहना है-
दो लड़के मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। पथरहा गांव के पास एक बोलेरो ने ठोकर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। घर वाले उसकी हत्या का संदेह व्यक्त कर रही है और वे लाश लेकर थाने आए थे। प्रकरण की विवेचना शुरू हो गई है।
-राजेश पटेल, टीआई मऊगंज