Mauganj News: मऊगंज में एम्बुलेंस की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत
नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना, आनन-फानन में लाया गया अस्पताल

मऊगंज। बीती रात ससुराल से वापस आ रहे युवक को एक एम्बुलेंस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि दिलीप विश्वकर्मा पिता रामाश्रय विश्वकर्मा 28 साल साकिन फूलबजरंग सिंह थाना मऊगंज बीती रात मोटर साइकिल से वह अपनी ससुराल से घर वापस आ रहा था। फूल तिराहा के पास रात करीब 12 बजे एक एम्बुलेंस वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लाया गया जहां युवक की मौत हो गई। एम्बुलेंस वाहन नईगढ़ी से मरीज को लेकर मऊगंज आया था और यहां से वापस अपने घर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बारात में शामिल होने जा रहे युवक की कमाण्डर की ठोकर से मौत, एक जख्मी
बीती रात बारात में शामिल होने मोटर साइकिल से जा रहे युवक को कमाण्डर गाड़ी ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने पर युवक सहित दो लोग जख्मी हो गए। रात में ही युवक को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई जबकि उसके साथी का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि दो युवक बाइक में सवार होकर बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात में नईगढ़ी थाना क्षेत्र में आए तो सामने से आने वाली कमाण्डर गाड़ी के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसमें दोनों युवक मोटर साइकिल सहित गिरकर जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।