Mauganj News: मऊगंज के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लड़की पर प्रताड़ित करने का लगा आरोप, लौर थाने की पुलिस ने घटना को जांच में लिया

मऊगंज। एक दिन पहले युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। घर वालों ने उसकी लाश लटकती देखी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी। तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घर वालों ने एक लड़की पर उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और उसके विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूरज पटेल पिता रामसहोदर पटैल 19 साल निवासी ढनगन थाना लौर ने एक दिन पहले अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय घर वाले दूसरे कमरे में थे।
युवक ने रस्सी बांधकर फांसी लगा लिया। घर वालों को घटना के बारे में उस समय पता चला जब वे लोग कमरे में गए तो उसकी लाश लटक रही थी। घटना की सूचना घर वालों ने पुलिस को दी जिस पर पुृलिस आनन-फानन में मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।
बताया यगा है कि पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया। युवक की मौत पर घर वालों ने एक लड़की पर उसको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जो चार महीने से उसको परेशान कर रही थी और उसकी वजह से युवक मानसिक तनाव में था। इसी तनाव की वजह से उसने यह कदम उठा लिया। घर वालों ने थाने में आकर युवती के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है जिससे उसकी आत्महत्या के सही कारण पता चल सके। थाना प्रभारी गोविन्द तिवारी ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।