Mauganj News: छोटी सी बात पर परिवार के ऊपर कुल्हाड़ी व तलवार से हमला, तीन जख्मी

मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला, घायलों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल

 | 
Mauganj

मऊगंज। छोटी सी बात पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। कुल्हाड़ी और तलवार लेकर आए आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। घायलों को थाने लाया गया जिनको तुरंत पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि आरोपियों ने एक परिवार पर कातिलाना हमला बोल दिया। ग्राम गड़रा थाना शाहपुर में रहने वाले महेन्द्र कोल अपने बच्चों को डांट कर गालियां दे रहा था। आरोपियों को लगा कि वह उनको गालियां दे रहा है जिसकी वजह से आरोपी महेन्द्र कोल, महेन्द्र कोल, कल्लू कोल, तिज्जा कोल, वीरेन्द्र कोल घर के अंदर से तलवार व कुल्हाड़ी लेकर आ गए।

आरोपियों ने उस पर कातिलाना हमला बोल दिया। हल्ला गुहार सुनकर उसके पिता मिठाईलाल कोल व मां राजकली कोल पहुंचे तो उनके ऊपर भी आरोपियों ने हमला किया। हमले से तीनों लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी।


बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और विवाद को शांत कराए। घटना के उपरांत सभी लोग थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराए जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।

उनको काफी ज्यादा चोट थी जिस पर उनको तुरंत उपचार हेतुृ अस्पताल भिजवा दिया गए। सीएससी से उनको एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जाचं में लिया है।