Mauganj News: हाइवे में दौड़ रही कार ने बाइक को मारी ठोकर, किशोरी की मौत

मऊगंज थाना क्षेत्र की घटना, युवक जख्मी

 | 
Mauganj

मऊगंज। हाइवे में स्पीड से दौड़ रही एक कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। उसमें दो लोग बैठे हुए थे जो ठोकर लगते ही वाहन सहित सड़क में गिर कर जख्मी हो गए। दुर्घटना देखकर आसपास के लोग पहुंचे और एम्बुलेंस को खबर दी। 


घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया लेकिन काफी ज्यादा चोट होने की वजह से किशोरी की मौत हो गई। घटनाकारित करने वाले आरोपी चालक हादसे के उपरांत भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। 


बताया गया है कि कार की ठोकर से हाइवे में एक बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई। रूपा प्रजापति पिता छोटेलाल निवासी रामखोहर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी आज अपनी सहेली से मिलने के लिए मऊगंज आई थी। 


गलती से वह देवतालाब में उतर गई थी जिस पर उसने सहेली को फोन करके बताया। सहेली ने अपने भाई को उसे लाने भेजा जो मोटर साइकिल से उसे घर लेकर आ रहा था। वह डगडौआ गांव के पास आया तो एक कार वहां से काफी तेजी से गुजरी। चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे उसमें सवार दो लोग जख्मी हो गए। 


बताया गया है कि घटना के उपरंात आरोपी चालक वाहन समेत भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची जो आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई।

किशोरी को डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया है। युवक जख्मी था जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। किशोरी सीधी से अकेले यहां कैसे आई इसका पता घर वालों के आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।