Mauganj News: मऊगंज में पैकारी में बेचने ले जाई जा रही 40 पेटी शराब जब्त, आरोपी धराया

हनुमना पुलिस ने कायम किया प्रकरण, आरोपी से पूछतांछ शुरू

 | 
Mauganj

मऊगंज। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पैकारी में बिक्री हेतु अवैध शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे पकडकर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त हुई है। उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने बोलेरो वाहन में लोड अवैध शराब की खेप पकड़ी है। हनुमना पुलिस को मिर्जापुर तरफ से अवैध शराब की खेप बोलेरो वाहन में लोड होकर आने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और उसने टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर दी। 


तस्कर अपने बोलेरो से शराब लोड करके पहुंचा तो पुलिस ने उसको रोक लिया। आरोपी राकेश गुप्ता पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी भाठी थाना हनुमना को हिरासत में ले लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें पीछे तरफ 40 पेटी शराब भरी हुई थी जिसको तस्कर बिक्री हेतु लेकर जा रहा था। 


बताया गया है कि आरोपी ने चाकघाट दुकान से अवैध शराब लोड की थी और उसको हनुमना क्षेत्र में सप्लाई हेतु लेकर आ रहा था। कुछ शराब उसको सीधी भी पहुंचानी थी। आरोपी पहले शराब दुकान का पार्टनर था और शराब के कारोबार से जुड़ गया था। इस साल ठेका छिनने के बाद वह शराब का तस्कर बन गया और दूसरी दुकानों से शराब उठाकर पैकारियों में सप्लाई करने लगा। 


आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उससे पुलिस आगे की पूछताछ में लग गई है। सोमवार को उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरेापी को जेल दाखिल कर दिया गया। टीआई अनिल कांकड़े ने इस संबंध में गुड मॉर्निंग को बताया कि बोलेरो वाहन से अवैध शराब लोड करके उसको लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़कर शराब को जब्त कर लिया है।