Maihar News: केजेएस सीमेंट में मनाया गया सुरक्षा दिवस, गैस त्रासदी को किया गया याद

सभी अधिकारी- कर्मचारीगण ने सामूहिक तौर पर ली सुरक्षा शपथ, सुरक्षा स्लोगन व सुरक्षा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरुस्कार

 | 
Maihar

मैहर। मैहर केजेएस सीमेंट में भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर मध्य प्रदेश औद्योगिक सुरक्षा एवं संरक्षण दिवस मनाया गया जिसमें कारखाने के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन विभाग के उपाध्यक्ष संजय पांडेय सहित सभी महत्वपूर्ण अधिकारी व कर्मचारीगणों ने सामूहिक तौर पर सुरक्षा शपथ ली।

Maihar

सेफ्टी हेड अखिलेश कुशवाहा ने भोपाल गैस त्रासदी का विवरण देते हुए किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सदैव निवारक सुरक्षा उपाय अपनाने का आग्रह किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि सुरक्षा की संस्कृति केवल नियमों का पालन करने के बारे में नहीं है बल्कि स्वयं की और एक दूसरे की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में है। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानव संसाधन व प्रशासन विभाग के प्रमुख संजय पांडेय ने कहा कि औद्योगिक इतिहास में भोपाल गैस जैसा विकराल हादसा एक छोटी सी लापरवाही से पैदा हुआ था।

Maihar

श्री पांडेय ने सभी कर्मचारियों से अपने घर से लेकर कार्य स्थल तक सुरक्षा व सतर्कता को प्राथमिकता बनाने का आवाहन किया। श्री पांडेय ने सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी की केजेएस सीमेंट शून्य दुर्घटना के अपने लक्ष्य पर स्थिर है। 

Maihar

कार्यक्रम में सुरक्षा स्लोगन व सुरक्षा पोस्टर बनाने वाले विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें भारत भूषण तिवारी, दिलीप सिंह, धीरज मिश्रा, ऋषभ पांडे, आलोक खरे, सुनील सैनी, विजय सिंह, धीरेंद्र गौतम, राकेश कुशवाहा, कु. अदिति तिवारी एवं सुनील विश्वकर्मा शामिल रहे। 


सुरक्षा दिवस के इस कार्यक्रम में माइन्स हेड विजय सिंह राठौर, प्रोजेक्ट हेड बीके ठाकुर, ईएंडआई हेड आरके नम्मी, क्वालिटी कंट्रोल हेड ईश्वर साहू, आईटी हेड विरंचि गाइन, टेक्निकल सेल इंचार्ज अश्वनी सोनी एवं डॉ टीएस बघेल सहित समस्त प्रमुख अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।