Maihar News: केजेएस चेयरमैन ने श्रमिकों संग मनाया नववर्ष का पहला दिन

विंध्य क्षेत्र के विकास में योगदान देना हम सबकी जिम्मेदारी: पवन अहलूवालिया

 | 
Maihar

मैहर। केजेएस सीमेंट मैहर में नववर्ष समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। नववर्ष का पहला दिन केजेएस कंपनी के चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने श्रमिकों के बीच रहकर मनाया। 

Maihar

इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित श्रमिकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने कहा कि आप सब की मेहनत और समर्पण ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है और हमारी विकास यात्रा निरंतर जारी है। नए वर्ष में भी हम सब का एक ही लक्ष्य है- गुणवत्ता के साथ सौ फीसदी उत्पादन। श्री अहलूवालिया ने कहा कि मैं अपने मूल मंत्र को सदैव दोहराता हूं और वह यह है कि कोई भी योगदान छोटा नहीं और कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं। 

Maihar

चेयरमैन श्री अहलूवालिया ने लगभग पूरा दिन मजदूरों के साथ बिताया। एक-एक मजदूर से हाथ मिलाकर उसे नववर्ष की बधाई दी। सामान्य मजदूरों के साथ लाइन में लगकर पवन अहलूवालिया ने काउंटर से अपना चाय-नाश्ता लिया। 


आवासीय परिसर में गूजा 'हैप्पी न्यू ईयर'

Maihar

उधर, आवासीय परिसर में नववर्ष का जश्न फैक्ट्री अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर मनाया। यहां आर्केस्ट्रा, नृत्यगान और सुस्वादु भोजन का इंतजाम था। समारोह रात 12 बजे चरम पर पहुंचा जब कार्यकारी निदेशक कर्नल रिटायर्ड नीरज वर्मा ने केक काटकर नए साल का उद्घोष किया और सबको हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दी।

Maihar


इनकी रही प्रमुख भूमिका
दोनों समारोहों में कंपनी के सीईओ राजेश बैरागी, विपणन अधिकारी जुगल दुबे, महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी, एचआर हेड संजय पांडेय, सिविल हेड बीके ठाकुर, धीरज श्रीवास्तव, मैकेनिकल हेड केवीआर मूर्ति, प्रोसेस हेड अश्विनी सोनी, सीपीसी हेड वीरेंद्र गौतम, ईएंडआई हेड आरके नम्मी, सेफ्टी हेड अखिलेश कुशवाहा, माइंस जीएम बमबम चौधरी, डॉक्टर टीएस बघेल एवं जनसंपर्क प्रबंधक निरंजन शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।