सुविधा: रीवा नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ आधुनिक हाइड्रोलिक वाहन
![सुविधा: रीवा नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ आधुनिक हाइड्रोलिक वाहन](https://livegoodmorning.com/static/c1e/client/102392/migrated/4849d9fde0a59d3a897bbbbd4e01195d.jpeg)
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा। नगर पालिक निगम की सुविधाओं में इजाफा हुआ है। निगम के बेड़े में एक और हाइड्रोलिक वाहन शामिल किया गया। जिसके बाद से अब स्ट्रीट लाइट का मेंटीनेंस जल्द से जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें नगर निगम रीवा द्वारा लगातार आधुनिक मशीनों का समावेश नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना के प्रयासों से कर रहा है।
सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं को अधिकतर आधुनिक रूप से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा था। बीते कई माह से स्ट्रीट लाइट मेंटीनेंस को लेकर शहर से कई शिकायतें आ रही थी। वाहन एक होने से कई तरह की समस्याएं हो रही थी। जिनको लेकर नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना के सफ ल प्रयासों से एक नई आधुनिक हाईड्रोलिक मशीन मंगाई गई है। इससे विद्युत संबंधित सभी निराकरण आसानी से जल्दी होंगे।
महापौर ने दिखाई हरी झंडी
अब नगर निगम में दो हाईड्रोलिक वाहन हो गए है। महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शनिवार को इस हाईड्रोलिक वाहन को हरी झंडी देकर जनता की सेवा के लिए रवाना किया गया व शहर के कई वार्डो में विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि शहर में बीते कई वर्षो से स्ट्रीट लाइट के लिए एक वाहन था, जनता की समस्याओं के निराकरण में परेशानी आती थी, अब एक और वाहन हो गया है जिससे जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर के हिसाब हर जोन में एक वाहन की अवश्यकता है, भविष्य में इन वाहनों की व्यवस्था भी नगर निगम में की जाएगी।
शुभारंभ अवसर पर नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल एमआईसी सदस्य ऋषिकेश स्वतंत्र शर्मा कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, राजेश मिश्रा, बीएस बुंदेला, अभिनव चतुर्वेदी, भागीरथी गौर, मुरारी सिंह एवं अमित चतुर्वेदी उपस्थित रहे।